SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story : बेवफा SDM का Chat हुआ Viral! प्रेमी बुलाता था प्यार से Sweet Corn…, साथ ही एक दुसरे को....- पढ़े वायरल चैट्स...
SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story: Unfaithful SDM's Chat Goes Viral! Lover used to fondly call Sweet Corn…, as well as each other….- Read Viral Chats… SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story : बेवफा SDM का Chat हुआ Viral! प्रेमी बुलाता था प्यार से Sweet Corn…, साथ ही एक दुसरे को....- पढ़े वायरल चैट्स...




SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story :
नया भारत डेस्क : पूरे सोशल मीडिया में इन दिनों कोई छाया हुआ है तो वो है उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मोर्या. अब एसडीएम मैडम की अपने कथित प्रेमी के साथ हुई वाट्सअप में कुछ बातचीत की चैट्स वायरल हो रही है.
इस वायरल चैट्स में दोनों के बीच खूब Love You-Love You होता नजर आ रहा है. इस चैट्स में एसडीएम का कथित प्रेमी यानी होम गार्ड कमांडेंट उन्हें प्यार से स्वीट कार्न कहते भी पढ़ा जा सकता है. सबसे मजेदार बात ये है कि अपने मोबाइल में एसडीएम ने अपने प्रेमी का नाम A Acm D के नाम से सेव कर रखा है. जबकि चैट्स के बीच-बीच में वे उसे उसके नाम से मनीष कह कर संबोधन भी कर रही है और मनीष, एसडीएम को ज्योति कह कर बुला रहा है. (SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story)
इस चैट्स के अलावा कथित रूप से एक डायरी के पन्नों की तस्वीरें भी वायरल हो रही, जिसे रिश्वत के लेन-देन की डायरी उनके पति ने बताई है. इतना ही नहीं एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पति और उनके बीच की बातचीत है. जिसमें उनके प्रेमी का नाम ए एसीएम डी के नाम से सेव होने और उनसे मिलने का जिक्र है. (SDM Jyoti Maurya and Home Guard Commandant LOVE Story)