Breaking News : अपनी पत्नी की खूसबूरती की बदौलत पति ने कराया ये काम, कई बिजनेमैन को हुस्न के जाल में फसाया, पहले डिनर पर बुलाती, फिर...

Breaking News: Due to the beauty of his wife, the husband got this work done, trapped many businessmen in the trap of beauty, first called for dinner, then... Breaking News : अपनी पत्नी की खूसबूरती की बदौलत पति ने कराया ये काम, कई बिजनेमैन को हुस्न के जाल में फसाया, पहले डिनर पर बुलाती, फिर...

Breaking News : अपनी पत्नी की खूसबूरती की बदौलत पति ने कराया ये काम, कई बिजनेमैन को हुस्न के जाल में फसाया, पहले डिनर पर बुलाती, फिर...
Breaking News : अपनी पत्नी की खूसबूरती की बदौलत पति ने कराया ये काम, कई बिजनेमैन को हुस्न के जाल में फसाया, पहले डिनर पर बुलाती, फिर...

Breaking News :

 

नया भारत डेस्क : हनी ट्रैप की ये कहानी है राजस्थान के झीलों वाले खूबसूरत शहर उदयपुर की। ये महिला अपने इस गंदे धंधे की बदौलत कई बिजनेसमेन को लूट चुकी थी और इस लूट में इसका साथ देता था इसका पति देवी सिंह। जब देवी सिंह की इस महिला के साथ शादी हुई थी तो हर कोई हैरान था इसकी पत्नी की खूबसूरती को देखकर। ये खुद भी जानता था कि इसकी पत्नी बेहद खूबसूरत है। बस तभी इसके दिमाग में चलने लगा था एक प्लान। पति खुद अपनी अपनी पत्नी की खूबसूरती का फायदा उठाना चाहता था। (Breaking News)

पति ने बनाया ये प्लान

हनी ट्रैप का ये मास्टर माइंड कुछ समय के लिए मुंबई गया, वही से इसने सीखा ये गंदा खेल। ये चाहता था कि अपनी पत्नी की खूसबूरती की बदौलत ये जल्द से जल्द अमीर बन जाएं। इसने देखा था मुंबई में कई लड़कियों को हनी ट्रैप में लोगों को अपना शिकार बनाते हुए। बस वहीं से हनी ट्रैपिंग का खेल शुरू हो गया। अपनी पत्नी के साथ-साथ इस काम में इसने एक और जवान और खूबसूरत महिला को शामिल किया और फिर शुरू हुआ इन तीनों का डर्टी गेम। (Breaking News)

ऐसे चलता था खेल

इन तीनों ने शहर के बड़े बिजनेसमेन की लिस्ट बनाई हुई थी जिनकों एक-एक कर इनका लूटने का प्लान था। देवी सिंह सबसे पहले इन बिजनेसमेन से किसी न किसी बहाने से खुद मिलता और फिर इन्हें खाने पर अपने घर बुलाता। घर में पहले से ही खूबसुरती का जाल तैयार रहता। ये बिजनेसमैन को अपनी पत्नी और दूसरी महिला से मिलवाता। इसके बाद आगे के काम की जिम्मेदारी इन दो महिलाओं की थी। पहली ही जान पहचान के बाद ये उस बिजनेसमैन के करीब आने लगती। उसके बाद इन दोनों महिलाओं में से कोई एक उस शख्स को फिर दोबारा डिनर पर बुलाती। (Breaking News)

अपनी अदाओं से फसाती थी बिजनेसमैन

बस अगर वो डिनर पर आ गया तो समझो फंस गया। डिनर के वक्त घर पर कोई नहीं होता। ये महिला उस शख्स को सेड्यूस करने की हर तरह से कोशिश करती। मीठी-मीठी बातें, अपने हुस्न का जाल और अपनी अदाओं में उसे फंसाना इनके खेल का हिस्सा बन जाता। वो सब जो फिल्मों में आमतौर पर होता है वो ये हनी ट्रैप गैंग करता था। जब कोई इस महिला के जाल में फंस जाता तो ये उसकी अश्लील तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लेते या फिर उसी समय इस महिला का पति घर में आ धमकता । (Breaking News)

आगे ऐसे होती थी वसूली

जब तक बिजनेसमैन को वहां का पूरा माजरा समझ आता तब तक काफी देर हो चुकी होती थी। ये लोग इन आपत्तिजनक फोटो की एवज में बड़ी रकम की मांग करते। बिजनेसमैन को धमकियां दी जाती। बदनामी के डर से ज्यादातर लोग न तो पुलिस में जा पाते और न ही किसी को कुछ बता पाते। इनकी मांगी गई रकम इन्हें मिल जाती। बस इसी तरह से लंबे समय तक ये तीनों  मिलकर हनी ट्रैप का गैंग चलाते रहे और लोगों से लाखों रुपये लूटते रहे। इतना ही नहीं रकम मिल जाने के बावजूद देवीसिंह उन फोटो को मुंबई के एक बड़े साजिशकर्ता के पास भी भेजता जो बाद में ऐसे बिजनेसमेन से और बड़ी रकम की मांग करता डिमांड करता। (Breaking News)

कई बिजनेसमेन को फसाया

कई दिनों तक तो इनका डर्टी प्लान ऐसे ही चलता रहा, लेकिन कुछ समय पहले एक बिजनेसमैन ने हिम्मत करके सारी सच्चाई पुलिस को बताई। उसके साथ भी इन लोगों ने यहीं सब किया। इस शिकायत के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई हुई तो पता चला कि ये पहले भी कई लोगों को ऐसे ही अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लूट चुके हैं। पति-पत्नी और उस तीसरी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। (Breaking News)