Amaizing News : जिंदगीभर फ्री में खाएं जितनी मर्जी उतना पिज्जा, नहीं देना होगा कोई बिल, ये लोग उठा सकते हैं फायदा, जाने क्या है ऑफर...
Amaizing News: Eat as much pizza as you want for free throughout your life, you will not have to pay any bill, these people can avail the benefit, know what is the offer... Amaizing News : जिंदगीभर फ्री में खाएं जितनी मर्जी उतना पिज्जा, नहीं देना होगा कोई बिल, ये लोग उठा सकते हैं फायदा, जाने क्या है ऑफर...




Amaizing News :
नया भारत डेस्क : पिज्जा लवर्स यह बात तो जरूर जानते होंगे कि कुछ आउटलेट्स या ऐप्स पे लेटर (Pay letters at outlets or apps) का भी विकल्प देते हैं। यानी आप खाने के बाद भुगतान कर सकते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि मरने के बाद किसी खाने की पेमेंट कर सकते हैं? (Amaizing News)
यह है अचरज में डालने वाली बात
यह पढ़कर आप अचरज में पड़ गए होंगे कि उम्रभर पिज्जा खा सकते हैं और मरने के बाद पैसा कैसे चुका सकते हैं (How to repay money after death), लेकिन यह बात सच है। यह मामला न्यूजीलैंड का है। यहां की एक कंपनी ने लोगों को एक ऑफर दिया है कि वे उम्रभर पिज्जा खा सकते हैं और मरने के बाद पैसे चुका सकते हैं। अब जानिए कि ये स्कीम क्या है। (Amaizing News)
पिज्जेरिया हेल लाई है ऑफर
यह स्कीम लाने वाली कंपनी का नाम है पिज्जेरिया हेल (Pizzeria Hell)। मार्केटिंग को नई धार देने के लिए कंपनी यह ऑफर लेकर आई है। ऑफर में कंपनी ने कहा कि जब तक चाहे ग्राहक पिज्जा का लुत्फ (enjoy pizza)ले सकते हैं। भले ही उनके पास पैसे हों या न हों। सबसे खास बात है कि कस्टमर मरने के बाद भी पेमेंट कर सकते हैं। यही ऑफर जानकर लोग हैरान हो गए हैं और पूछ रहे हैं कि मरने के बाद कोई कैसे पेमेंट कर सकता है। (Amaizing News)
ये लोग उठा सकते हैं फायदा
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के निवासी इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। इस ऑफर के लिए कंपनी ने 666 लोगों का चुनाव किया है। इसके लिए उनके साथ कानूनी एग्रीमेंट भी किया है। इस पर कंपनी और कस्टमर के दस्तखत होंगे। इसी के मुताबिक तय होगा कि पैसे आप मौत के बाद चुकाएंगे। हैरानी की बात है कि इसमें किसी तरह का जुर्माना नहीं लिया जाएगा। (Amaizing News)
ऐसे चुकाना होगा बिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी और कस्टमर के बीच जो एग्रीमेंट बनेगा, उसमें लिखा होगा कि वसीयत का वारिस पिज्जा कंपनी का बिल चुकाएगा, जो ग्राहक ने नहीं चुकाया है। कंपनी के सीईओ ने बताया कि लोग स्कीम बाय नाऊ पे लेटर के जाल में न फंसें इसलिए यह स्कीम शुरू की गई है। फिलहाल अभी कुछ ही लोगों को इसके लिए चुना गया है। जब यह स्कीम कामयाब हो जाएगी तो और भी लोगों को इसमें जोड़ा जाएगा। (Amaizing News)