Vastu Tips : भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन, घर में आएगी आर्थिक तंगी, आज ही कर ले सही दिशा का चुनाव...

Vastu Tips: Don't keep dustbin in this direction of the house even by mistake, there will be financial crisis in the house, choose the right direction today itself... Vastu Tips : भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन, घर में आएगी आर्थिक तंगी, आज ही कर ले सही दिशा का चुनाव...

Vastu Tips : भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन, घर में आएगी आर्थिक तंगी, आज ही कर ले सही दिशा का चुनाव...
Vastu Tips : भूलकर भी घर की इस दिशा में न रखें डस्टबिन, घर में आएगी आर्थिक तंगी, आज ही कर ले सही दिशा का चुनाव...

Vastu Tips :

 

नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र मैं विश्वास रखने बालों के लिए हर चीज महत्वपूर्ण होता है चाहे वह घर के समाने का समान का रखरखाव हो या कोई अन्य चीज उनके लिए हर बात महत्वपूर्ण होती है, कुछ चीजें हैं जिन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार सही जगह पर रखना चाहिए और कुछ चीजें हैं जिन्हें वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं रखना चाहिए।ऐसे में डस्टबिन को रखने से जुड़े भी कई वास्तु टिप्स दिए गए है जो इस प्रकार है... (Vastu Tips)

  • डस्टबिन को घर के पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में पश्चिम दिशा को अनुग्रहकारी माना जाता है और इसे अवश्य पवित्र रखना चाहिए। डस्टबिन को पश्चिम दिशा में रखने से घर के सदस्यों के बीमार होने का भय बढ़ सकता है।
  • डस्टबिन को पूजा घर या मंदिर के निकट नहीं रखना चाहिए। पूजा घर और मंदिर स्थानों को पवित्र माना जाता है और वहां प्रवेश करने वाली किसी भी अशुभ या अनुचित वस्तु का प्रभाव शुभता को कम कर सकता है। इसलिए, डस्टबिन को पूजा घर से दूर रखना बेहतर होता है।
  • डस्टबिन को किचन और रसोई के पास नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन और रसोई अन्नपूर्णा के स्थान होते हैं और यहां प्रवेश करने वाली किसी भी अशुभ या अनुचित वस्तु का प्रभाव खाने को प्रभावित कर सकता है। डस्टबिन को किचन से दूर रखने से घर में शुद्धता बनी रहती है।
  • डस्टबिन को बेडरूम या सोने के रूम में रखने से बचें। बेडरूम एक आरामदायक और आत्मीय स्थान होता है जहां रात्रि आराम किया जाता है। डस्टबिन को बेडरूम में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है और इससे नींद प्रभावित हो सकती है।
  • उत्तर-पूर्व दिशा: यह दिशा वास्तुशास्त्र में देवताओं की मान्यता की दिशा मानी जाती है। इसलिए, डस्टबिन को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शास्त्रों के अनुसार अशुभ माना जाता है।