CG - नेता कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के अंतर्गत वार्ड में होने वाले पानी की समस्याओं से युवा नेता पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम यादव ने जोन 1 कमिश्नर और जोन संबधित अधिकारियों के साथ निरक्षण किया...




रायपुर : आज सुबह नेता कन्हैया लाल बाजारी वार्ड के अंतर्गत वार्ड में होने वाले पानी की समस्याओं से युवा नेता पार्षद एवं जोन अध्यक्ष प्रतिनिधि शुभम यादव ने जोन 1 कमिश्नर और जोन संबधित अधिकारियों के साथ निरक्षण किया।