Home remedy tips for black hair: सफेद बालों को फिर से करना है काला, तो आज़माएं ये देसी टिप्स! केमिकल प्रोडक्ट लगाने की नहीं है पड़ेगी जरूरत....
Home remedy tips for black hair: If you want to turn white hair black again, then try these home remedies! There is no need to apply chemical products. Home remedy tips for black hair: सफेद बालों को फिर से करना है काला, तो आज़माएं ये देसी टिप्स! केमिकल प्रोडक्ट लगाने की नहीं है पड़ेगी जरूरत....




White hair remedy :
नया भारत डेस्क : ज्यादातर लोगों के उम्र से पहले ही लोगों के सफेद बाल हो जाते हैं. इसके पीछे मानसिक तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल हो सकती है. आजकल बालों में कम उम्र में सफेदी चढ़ जा रही है जिससे आपकी खूबसूरती काफी हद तक प्रभावित हो रही है. जिसके चलते लोग तरह-तरह के बालों को काला करने वाले केमिकल डाई (chemical hair dye) का इस्तेमाल करते हैं. जो झट से आपके बालों का रंग बदल देते हैं जबकि कुछ घरेलू उपाय भी इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं जिसमें से एक है नारियल तेल (coconut oil) और फिटकरी (alum). इससे भी आप अपने हेयर प्रॉब्लम से निजात पा सकती हैं. (White hair remedy)
नारियल तेल और फिटकरी बालों में कैसे लगाएं
सबसे पहले आप एक कटोरी में नारियल तेल निकाल लीजिए और गैस पर गरम कर लें. इसके बाद इसमें फिटकरी को पीसकर मिला लीजिए. फिर इसे एक बार और हल्का सा गरम करें. जब तेल रंग बदलने लग जाए तो गैस बंद कर दें. और थोड़ा सा ठंडा करके बालों में अच्छे से मालिश कर लीजिए. (White hair remedy)
नारियल तेल और फिटकरी के लाभ
– इसके अलावा बाल में इस मिश्रण को लगाने से बालों में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है. इससे बालों का नेचुरल कालापन बरकरार रहता है. और अगर बाल सफेद होते हैं तो वो रुक जाते हैं. (White hair remedy)
– नारियल तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो बाल में होने वाले इंफेक्शन को कम करता है. साथ ही बाल में नमी बनाए रखने का काम करता है.
– अगर आप इस होम रेमेडी को बालों में अप्लाई करना शुरू कर दें तो इससे जूं और रूसी की भी समस्या से राहत मिलती है. वहीं, आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होने के कारण चमकदार और मजबूत होते हैं. (White hair remedy)