Spider Webs Tips : घर में लगे मकड़ी के जाले से पाना चाहते है छुटकारा! तो अपनाएं ये बेहतरीन हैक्स, मकड़ी भूल जाएगी आपके घर का रास्ता...
Spider Webs Tips: Want to get rid of spider webs in the house! So adopt these best hacks, the spider will forget the way to your house... Spider Webs Tips : घर में लगे मकड़ी के जाले से पाना चाहते है छुटकारा! तो अपनाएं ये बेहतरीन हैक्स, मकड़ी भूल जाएगी आपके घर का रास्ता...




Spider Webs Tips :
नया भारत डेस्क : मकड़ियों से हर कोई परेशान है. ये न केवल दीवारों पर रेंगती नजर आती हैं, बल्कि कपड़ों और अलमारी में भी अपना घर बना लेती हैं. कई बार हम मकड़ियां हटाने के लिए कैमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसका असर खत्म होते ही ये फिर ये नजर आने लगती हैं. क्या आप जानते हैं मकड़ियों से लड़ने में कुछ पौधे गुप्त हथियार के रूप में काम आ सकते हैं. इन पौधों में स्पाइडर रिपलेंट प्रॉपर्टी होती है, जिन्हें घर में रखकर आप आसानी से मकड़ियों से पीछा छुड़ा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन पौधों के बारे में. (Spider Webs Tips)
रिफ्रेशिंग पिपरमिंट
पुदीना अपनी ताजी खुशबू और रिफ्रेशिंग स्वाद के लिए जाना जाता है. इसके अलावा ये पौधा बेहतरीन नेचुरल स्पाइडर रिपलेंट का भी काम करता है. पिपरमेंट में पाए जाने वाले मेंथॉल और लिमोनेन जैसे कंपाउंड मकड़ियों को घर से दूर करने में मदद करते हैं. मकड़ियों को तेज गंध के प्रति अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है. इसलिए पिपरमेंट का पौधा घर में लगाने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. इस पौधे को घर के अंदर और बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है. इस पौधे को घर के दरवाजे या खिड़की पर रख सकते हैं. (Spider Webs Tips)
मैजिकल लैवेंडर
लैवेंडर का पौधा स्पाइडर रिपलेट है, इसमें लिनालूल और लिनालिल एसीटेट होता है. ये मकड़ियों पर जादूई रूप से काम करते हैं. जब मकड़ियां लैवेंडर के संपर्क में आते हैं तो इसकी खुशबू से परेशान हो जाते हैं और घर के बाहर भाग जाती हैं. मकड़ियों को दूर रखने के लिए लैवेंडर का पौधा लगाना एक आसान तरीका हो सकता है. इसे घर के बाहर और अंदर कहीं भी लगाया जा सकता है. लैवेंडर गर्म तापमान और धूप में पनपता है. इस पौधे को ज्यादा मेंटेन करनी की आवश्यकता नहीं होती. (Spider Webs Tips)
सुगंधित लेमन बाम
लेमन बाम पौधा अपनी मनमोहक खट्टे स्वाद और सुगंध की वजह से जाना जाता है. ये मकड़ियों को दूर भगाने में सहायक भूमिका निभा सकता है. इसमें मौजूद सिट्रोनेलल और गेरानियोल जैसे कंपाउंड से मकड़ियां दूर रहना चाहती हैं. ये खट्टे कंपाउंड एक ऐसा वातावरण बनाते हैं जिससे मकड़ियां अपने आप ही घर से दूर चली जाती हैं. लेमन बाम पौधे को वसंत या गर्मियों की शुरुआत में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस पौधे को धूप की आवश्यकता होती है इसलिए इसे घर के दरवाजे या खिड़की के पास रखा जा सकता है. घर में इसकी महक बनाए रखने के लिए कुछ पत्तियों को कुचलकर भी रखा जा सकता है. (Spider Webs Tips)
वाइब्रेंट मैरिगोल्ड
मैरिगोल्ड यानी कि गेंदा जो अधिकतर घरों में पाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पौधा मकड़ियों का दुश्मन होता है. मैरिगोल्ड में पाइरेथ्रिन कंपाउंड होता है जो एक प्राकृतिक कीटनाशक है. ये मकड़ियों के लिए जहरीला होता है. जब मकड़ियां इसके संपर्क में आती हैं तो वहां से दूर हो जाती हैं. ये पौधे अच्छी धूप वाली जगहों पर पनपते है. इस पौधे को यदि घर के अंदर रख रहे हैं तो खिड़की के पास रखें जहां अच्छी धूप आती हो. आप सूखे गेंदे के फूलों को पाउच में रखकर उस स्थान पर रख सकते हैं जहां मकड़ियां छिपी रहती हैं. (Spider Webs Tips)