Lint remover: सर्दियों में ऊनी कपड़ों पर निकल आएं हैं रोएं तो बस करो ये काम, फिर दिखने लग जाएंगे नए जैसे....

Lint remover: If you have come out crying on woolen clothes in winter, then just do this work, then you will start looking like new, Lint remover: सर्दियों में ऊनी कपड़ों पर निकल आएं हैं रोएं तो बस करो ये काम, फिर दिखने लग जाएंगे नए जैसे....

Lint remover: सर्दियों में ऊनी कपड़ों पर निकल आएं हैं रोएं तो बस करो ये काम, फिर दिखने लग जाएंगे नए जैसे....
Lint remover: सर्दियों में ऊनी कपड़ों पर निकल आएं हैं रोएं तो बस करो ये काम, फिर दिखने लग जाएंगे नए जैसे....

Sweater care tips :

 

नया भारत डेस्क : जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि साल के अंतिम महीने की शुरुआत हो गई है साथ ही सर्दियां भी शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में लगभग हर घर में गर्म कपड़ों को पहनना शुरू कर दिया गया है. ठंड का मौसम शुरू हो गया है लोगों ने मोटे गमर कपड़े निकाल लिए हैं. बाहर निकलने से पहले लोग मोटे स्वेटर पहनकर ही निकल रहे हैं. लेकिन गरम कपड़ों को लेकर एक परेशानी लोगों की हमेशा बनी रहती है वो है रोएं निकल आना जिसके चलते वो पुराने पुराने लगने लगते हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिसको फॉलो करके अपने पसंदीदा स्वेटर से लिंट को साफ कर लेंगे और वो फिर से नए जैसे लगने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं उस ट्रिक के बारे में....(Sweater care tips)

स्वेटर से कैसे हटाएं रोएं

वूलन सूट सलवार से रोएं निकालने के लिए आप प्यूमिक स्टोन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे भी आसानी से रोएं निकल आते हैं. बस आपको स्वेटर पर धीरे-धीरे घुमाते जाना है इसमें सारे रोएं चिपकर बाहर आ जाएंगे.

लिंट से स्वेटर साफ करने के लिए आपको कपड़े को बेड पर फैला लेना है फिर उसपे धीरे-धीरे इस मशीन को चलाना है. ऐसा करने से सारे रोएं आसानी से बाहर निकल आएंगे. (Sweater care tips)

इसके अलावा आप कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं रोएं निकालने में. बस आपको बारीक दांत वाली कंघी को स्वेटर पर चलाना है. आप देखेंगे उसमें सारे रोएं फसकर बाहर आ जाएंगे.

वूलन सूट सलवार से रोएं हटाने के लिए आप लिंट रिमूवर (Lint remover) का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये आसानी से ऑनलाइन या किसी शॉप पर मिल जाएगा. ये प्रोडक्ट बहुत महंगा नहीं होता है. इसलिए बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. (Sweater care tips)