अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग: बहु से ही इश्क लड़ा बैठा चाचा ससुर...चढ़ा प्यार का परवान तो …पति और दो बच्चों को छोड़कर फरार हुई पत्नी....फिर जो हुआ...पढ़िए चाचा ससुर और बहु की लव स्टोरी...
Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law... Chadha's love for love... wife absconding leaving husband and two children




Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law... Chadha's love for love... wife absconding leaving husband and two children
Lady Run Away With Father in Law बिहार की राजधानी पटना से प्रेम प्रसंग का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां के परसा बाजार थाना के कुरथौल गांव निवासी एक महिला अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई। महिला के दो बच्चे भी हैं, जिन्हें छोड़कर वह चाचा ससुर के साथ फरार हो गई। बताया जा रहा है कि महिला और उसके चाचा ससुर का लंबे समय से चक्कर चल रहा था, जिसकी चर्चा पूरे गांव में थी। वहीं, पत्नी के फरार होने के बाद महिला के पति ने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस महिला और उसके ससुर की तलाश में जुट ई है।(Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law.)
चाचा ससुर के साथ फरार हुई महिला
Lady Run Away With Father in Law यह अजीबोगरीब मामला पटना के परसा बाजार थाना के कुरथौल गांव का है, जहां की महिला का अपने चाचा ससुर के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था। जब दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने घर से भागकर नई दुनिया बसाने की ठान ली और दोनों फरार हो गए। बताया गया कि दोनों के अवैध संबंध की बात जब महिला के पति को पता चली और विरोध किया तो चाचा ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं, तीन दिन पहले पत्नी अपने दो बच्चों को छोड़कर चाचा ससुर जसवंत सिंह के साथ फरार हो गई।(Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law.)
पति को चाचा ने दी थी जान से मारने की धमकी
इस घटना के बाद परेशान पति थाने गया और उसने मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस इससे पहले कि कुछ कर पाती थाने से लौटकर पति ने जहर खा लिया। घरवाले उसे इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।(Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law.)
पति और दो बच्चों को छोड़कर फरार हुई महिला
वहीं, परिजनों की मानें तो कुंदन सिंह दो बच्चे और पत्नी के साथ कुरथौल स्थित अपने पैतृक घर पर आराम की जिंदगी काट रहा था लेकिन पल भर में उसकी जिंगदी तबाह हो गई। कुंदन के गांव के ही चाचा जसवंत सिंह का उसके घर आना जाना हो गया और घर पर आने-जाने के क्रम में कुंदन की पत्नी का अपने चाचा ससुर जसवंत सिंह से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पूरे गांव में दोनों के संबंधों को लेकर तमाम तरह की चर्चा भी होने लगी थी।(Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law.)
पति ने कर ली खुदकुशी
कुंदन सिंह ने थाने की पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि जसवंत सिंह का उसकी पत्नी से अवैध संबंध के कारण वह काफी दिनों से परेशान रहता था। लोगों ने बताया कि थाने से जब घर आया तो मोहल्ले के लोग उसे ताने मारने लगे जिसे वह सह नहीं सका और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में भर्ती कुंदन ने पुलिस को बयान दिया था कि मेरी पत्नी का जसवंत सिंह से अवैध संबंध है और वह अपने चाचा ससुर के साथ फरार हो गई है, इससे परेशान होकर मैंने जहर खा लिया है। पुलिस ने कुंदन के बयान के आधार पर जसवंत सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को अब दोनों आरोपियों की तलाश है।(Weird love affair: Uncle father-in-law sitting in love with daughter-in-law.)