'द कपिल शर्मा शो' पर लगने वाला है ताला?.... ये क्या!.... फूड डिलीवरी ब्वॉय बन गए कॉमेडी किंग Kapil Sharma.... अब घर-घर पहुंचा रहे हैं खाना?.... शुरू किया नया धंधा!.... फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'....तस्वीर देख नहीं होगा यकीन....
Viral Photo comedian Kapil Sharma turns into food delivery guy dont tell anyone fan shares picture




...
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही। होली के मौके पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के एक फैन ने उनकी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ऑरेंज टीशर्ट में बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं और उनकी बैक पर फूड डिलीवरी वाला बैग है। डिलिवरी बॉय के रूप में कपिल के देखकर फैंस हैरान हो गए और लोग पूछने लगे कि नया काम-धंधा शुरू कर दिया है क्या? कपिल शर्मा इन दिनों नंदिता दास की फिल्म Odisha's Bhubaneswar की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक फूड डिलीवरी राइडर का रोल प्ले करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान की उनकी ये तस्वीर एक फैन ने ले ली और तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया।'
वायरल फोटो को कपिल शर्मा के फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो में कपिल शर्मा को फूड डिलीवरी राइडर के भेष में देखा जा सकता है। ऑरेंज टी-शर्ट पहने कपिल शर्मा मोटरबाइक पर बैठे हैं। उनकी पीठ पर खाने का बड़ा-सा बैग है। साथ ही सिर पर ब्लू कलर का हेलमेट है। कपिल सिग्नल पर गाड़ियों के बीच अपनी बाइक लेकर खड़े हुए हैं। फोटो को शेयर करते हुए फैन ने लिखा, 'सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया।' इस फोटो को री-शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, 'किसी को बताना मत।' वैसे इस फोटो में सभी की नजरें कपिल शर्मा पर टिकी हुई हैं। कपिल टू व्हीलर की भीड़ के बीच खड़े हैं और सभी उन्हें ही देख रहे हैं। जबकि कपिल शर्मा खुद गहरी सोच में डूबे नजर आ रहे हैं।
कपिल शर्मा के इस फोटो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं। कई यूजर्स ऐसे हैं जिनके लिए कपिल शर्मा को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'मैं कपिल को ढूंढ रहा था इसमें। स्विगी वाला बंदा कपिल निकला।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दूसरा काम ढूंढ लिया क्या सर?' एक और यूजर ने लिखा, 'पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी।' कुछ दिन पहले कपिल शर्मा और डायरेक्टर नंदिता दास ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिले थे। कपिल ने इस मुलाकात के कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे। साथ ही अच्छी मेहमान नवाजी के लिए मुख्यमंत्री को शुक्रिया भी कहा था।