KGF Chapter 2 Box Office Collection: सिनेमाघरों में रॉकी का तूफान.... केजीएफ चेप्टर-2 का बॉक्सऑफिस पर धमाका.... पहले ही दिन जमाया पहले नंबर पर कब्जा.... देखिए कलेक्शन.....
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1 creates history breaks record Avengers Baahubali




KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 1
KGF 2 Box Office Collection Day 1: ‘केजीएफ 2’ फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने का तमगा हासिल किया. केजीएफ चेप्टर 2 रिलीज हो गई है. फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने आधिकारिक तौर पर सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग दर्ज की है, यहां तक कि इस फिल्म की बुकिंग ने एसएस राजामौली बहुचर्चित फिल्म 'बाहुबली - द कन्क्लूजन' को भी पछाड़ दिया है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 38-39 करोड़ रुपयों की कमाई की है. फिल्म एक दिन में सभी भाषाओं में 135 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है. ('K.G.F: Chapter 2' creates history, breaks record set by 'Avengers: Endgame' and 'Baahubali - The Conclusion')
केजीएफ चेप्टर 2 को लोगों की तरफ से काफी वाहवाई मिल रही है. फिल्म ट्वीटर पर ट्रैंड कर रही है. लोग फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. फिल्म एक टॉटल कितनी कमाई करेगी इसका सही पता कल तक ही चल पाएगा. लेकिन फिल्म को लेकर एफबीओ (First Day Box officr Forecast) का मानना है कि फिल्म एख दिन में 133 करोड़ रुपयों तक की कमाई करेगी. बात करें फिल्म की कास्ट की तो फिल्म को Prashanth Neel ने डायरेक्ट किया है और फिल्म को को प्रोड्यूज़ Vijay Kiragandur ने किया है. (KGF Chapter 2 box office collection Day 1: Yash's film takes an earth-shattering opening)
फिल्म में कई दग्गजों ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया जैसे यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, और प्रकाश राज. आपको बता दें ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि फिल्म के आने के बाद तीसरा पार्ट बनाने की भी मांग उठने लगी है. जैसी कि उम्मीद की जा रही थी निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ 2’ सिनेमाघरों में सुनामी बनकर लौटी है. फिल्म ने पहले ही दिन हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने का तमगा तो हासिल किया ही, इसने ‘बाहुबली 1’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ समेत सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के अलावा ऋतिक रोशन जैसे सितारों की चमक भी बॉक्स ऑफिस पर धीमी कर दी है. (KGF Chapter 2 Box Office Collection)
फिल्म ने पूरे देश में भी शानदार कारोबार किया है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक फिल्म ने एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ की पहले दिन की नेट कमाई का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म ‘आरआरआर’ करीब 550 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है और फिल्म ‘केजीएफ 2’ का बजट सिर्फ डेढ़ सौ करोड़ रुपये ही है. फिल्म ‘केजीएफ 2’ को देश भर में दर्शकों ने हाथों हाथ लिया. सुबह 6 बजे से शुरू हुए फिल्म के शोज से लेकर देर रात के शोज में दर्शकों की भारी भीड़ दिखी. फिल्म को गुडफ्राईडे, बैसाखी और वीकएंड की छुट्टी की तगड़ा फायदा होने वाला है. (KGF Chapter 2 Box Office Collection)