भिलाई में अटल जी की मूर्ति को लेकर बवाल, कांग्रेसी और भाजपाइयों के बीच जमकर झड़प, कई भाजपा के कार्यकर्ता घायल...
जिले के भिलाई स्थित कैंप क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने को लेकर जमकर विवाद हो गया है।




नया भारत डेस्क : दुर्ग जिले के भिलाई स्थित कैंप क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति लगाने को लेकर जमकर विवाद हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के समर्थकों के बीच आपस में भिड़ गए।इस झड़प में कई भाजपा के कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे है ।
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। जिसे लेकर भाजपा अलग-अलग स्थानों में कार्यक्रम कर रही है। इसी कड़ी में इस क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बीजेपी ने पहले ही इस गार्डन को अटल जी के नाम से कर दिया है। उनका कहना है कि ये जमीन तो बीएसपी की है। ऐसे में नामकरण करने से कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। साथ ही रविवार को नेता अटल जी की मूर्ति स्थापित करने पहुंचे थे। मगर इसी दौरान यहां विवाद हो गया।
बताया गया कि कार्यक्रम यहां शुरू हो गया था। इस बीच कांग्रेस के पार्षद मन्नान खान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो दोनों दलों के कार्यकर्ताओं बीच बातचीत हुई। लेकिन कुछ देर में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और मारपीट करने लगे।पुलिस मौके पर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में लगी थी। बाद में किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया है और गार्डन में ही अस्थाई रूप से मूर्ति को स्थापित कर दिया गया है।