Top 5 Fastest Bikes In The World : ये है दुनिया के सबसे फास्टेस्ट सुपरबाइक्स, इनकी स्पीड लिमिट और कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश...
Top 5 Fastest Bikes In The World: These are the fastest superbikes in the world, their speed limit and price will blow your mind... Top 5 Fastest Bikes In The World : ये है दुनिया के सबसे फास्टेस्ट सुपरबाइक्स, इनकी स्पीड लिमिट और कीमत जान उड़ जायेंगे आपके होश...




Top 5 Fastest Bikes In The World :
नया भारत डेस्क : आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली सुपरबाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे की है जाने सबसे टॉप पर कौन सी बाइक्स है। (Top 5 Fastest Bikes In The World)
ये है टॉप 5 सुपरबाइक्स
रफ्तार के दीवानों की दुनिया में कमी नहीं है और ऐसे में सुपरबाइक्स के कद्रदानों की भी लंबी तादाद है। अब बात सुपरबाइक्स की आती है तो अलग-अलग कंपनियों के प्रोडक्ट्स(products of companies) में जो एक बात कॉमन है, वो है स्पीड। आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे तेज गति से चलने वाली सुपरबाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं,। इनमें कावासाकी, डुकाटी, बीएमडब्ल्यू, सुजुकी और अप्रीलिया समेत और भी कंपनियों की धांसू मोटरसाइकल हैं, जो मिनटों में हवा से बातें करने लगती हैं। (Top 5 Fastest Bikes In The World)
कावासाकी निंजा एच2आर
कावासाकी निंजा एच2आर सुपरबाइक की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। इस मोटरसाइकल की कीमत 80 लाख रुपये है।
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर
बीएमडब्ल्यू एम 1000 आरआर सुपरबाइक की टॉप स्पीड 314 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। बीएमडब्ल्यू की इस बाइक की कीमत 55 लाख रुपये से ज्यादा है। (Top 5 Fastest Bikes In The World)
सुजुकी हायाबुसा
सुजुकी की धांसू बाइक हायाबुसा की टॉप स्पीड 312 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। हायाबुसा की भारत में कीमत 17 लाख रुपये से ज्यादा है।
डुकाटी सुपरलेगेरा वी4
डुकाटी सुपरलेगेरा वी4 सुपरबाइक की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की है। इस धांसू बाइक की कीमत एक करोड़ रुपे से ज्यादा है। (Top 5 Fastest Bikes In The World)
कावासाकी निंजा एच2
कावासाकी निंजा एच2 की टॉप स्पीड 300 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की है। निंजा एच2 की कीमत 40 लाख रुपये से ज्यादा है।