Vastu Tips For Broom : वास्तु नियम के अनुसार झाड़ू की इन बातों को ना करें अनदेखा, इन नियमों का करें पालन, यहाँ जाने आसान वास्तु टिप्स...
Vastu Tips For Broom: According to Vastu rules, do not ignore these things of broom, follow these rules, here are easy Vastu tips... Vastu Tips For Broom : वास्तु नियम के अनुसार झाड़ू की इन बातों को ना करें अनदेखा, इन नियमों का करें पालन, यहाँ जाने आसान वास्तु टिप्स...




Vastu Tips for Broom :
नया भारत डेस्क : हिंदू धर्म में झाड़ू को लक्ष्मी मां का रुप माना गया है. वैसे तो झाड़ू को घर की साफ-सफाई के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरुप भी माना जाता है. झाड़ू को लेकर हमें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और इन बातों को अनदेखा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए. झाड़ू के कुछ नियम है जिनका पालन करना जरुरी माना गया है, अगर आप इन नियम को अनदेखा करते हैं तो आपको अपने जीवन में आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है. (Vastu Tips for Broom)
भूल कर भी खड़ी ना रखें झाड़ू
झाड़ू को हमें कभी भी घर या ऑफिस में भूल कर भी खड़ा कर के नहीं रखना चाहिए, झाड़ू को हमेशा लेटा कर ही रखना चाहिए. अगर आप झाड़ू को खड़ा करके रखते हैं तो आप पर दिक्कते हमेशा घेरे रहेंगी. (Vastu Tips for Broom)
इस दिशा में रखें झाड़ू
झाड़ू को हमेशा घर की दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है. झाड़ू को हमेशा सही दिशा में रखना बहुत जरुरी है, वरना इसके विपरीत परिणाम देखने को मिलते हैं. (Vastu Tips for Broom)
ना लगाएं झाड़ू पर पैर
झाड़ू पर अगर आपका गलती से पैर लग जाता है, तो लक्ष्मी जी आपसे रुष्ट हो सकती हैं और आपको अपने जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. अगर गलती से आपका पैर झाड़ू पर लग जाए तो आपको झाड़ू को सिर, आंखों पर लगाकर प्रणाम करना चाहिए और मां लक्ष्मी से माफी मांगनी चाहिए. (Vastu Tips for Broom)
ना खरीदें इस दिन झाड़ू
झाड़ू को हमेशा कोशिश करें कि शुक्रवार के दिन ही अपने घर लाएं, क्योंकि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है, इससे झाड़ू को शुक्रवार या शनिवार के दिन अपने घर लाएं. पुरनी झाड़ू को घर में ज्यादा समय तक ना रखें, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, रविवार के दिन आप पुरानी झाड़ू हटा सकते हैं. (Vastu Tips for Broom)