युवाओं ने वाट्सअप ग्रुप को बनाया सेवा कार्य का जरिया

युवाओं ने वाट्सअप ग्रुप को बनाया सेवा कार्य का जरिया

भीलवाड़ा/कोटड़ी। चिकित्सालय में भेंट की दो ऑक्सीजन कॉन्सट्रक्टर मशीन। महंत रामनुग्रह दास द्वारा पूजन के बाद सौंपी चिकित्सा विभाग को। कौन कहता है आसमा में सुराख नही होगा ,एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों । यह कहावत आज चरितार्थ हुई जब एक सोच जज्बा बन गई और युवाओं ने इस सोच को सकारात्मक रूप से साकार कर दिया। कोटड़ी क्षेत्र के एक सोशल मीडिया ग्रुप में राजपुताना ग्रीन्स  नाम से वाट्सअप ग्रुप  से जुड़े  सदस्यों ने कोरोना संक्रमित मरीजो के सुविधाओं के अभाव को ध्यान में रख कर कुछ ऐसा करने की सोची की क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिल सके। वहीं पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा ने क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर  ग्रुप में स्थानीय चिकित्सालय में कोरोना के मरीजो के इलाज के लिए उपकरणों की कमी को पूरा करने की बात कही ओर ग्रुप एडमिन श्रवण सोनी ओर ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों के सामने यह बात रखी। ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों से ग्रुप में इस सकारात्मक व मरीजो के इलाज के लिए उपकरण भेंट करने की पहल पर चर्चा की इस पर ग्रुप से जुड़े 200 से ज्यादा सदस्यों ने इस पहल को सराहा ओर सभी ने इस पुनीत कार्य मे सहयोग करना आरंभ किया। मात्र 24 घण्टे में सभी सदस्यों ने एक लाख से ज्यादा रुपये एकत्रित कर लिए। वही सदस्यों ने चिकित्सालय जाकर जानकारी ली कि किस तरह की जरूरत ज्यादा है वह मंगवा कर मरीजों को ज्यादा सुविधा दी जा सकती है। वहां से चिकित्सालय में ओक्सो कॉन्सट्रक्टर की आवश्यकता की जानकारी मिली इस पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने तय कर 2 ओक्सो कॉन्सट्रक्टर मशीनें खरीदने का निर्णय किया और दो मशीनों को खरीदने के लिए ऑर्डर दिये गए और सवा लाख से ज्यादा रूपयो से दो मशीनें मंगवाई गई जो कोटडी पहुंच गई और यह मशीनें गुरुवार को स्थानीय चिकित्सालय में नृसिंह द्वारा महंत रामअनुग्रह दास जी के द्वारा पूजन के पश्चात ग्रुप के सदस्यों की उपस्थिति में ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ सुनील सोनी को भेंट की गई। इस दौरान मांडलगढ़ एमएलए गोपाल खंडेलवाल, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा प्रतिहार, जिला मंत्री अनिल पारीक मंडल अध्यक्ष पहलाद सेन ग्रुप एडमिन श्रवण सोनी, बनवारी शर्मा, नंदराय मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर, कोटडी मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, एडवोकेट सौरभ पारीक, नारायण प्रजापति आदि सदस्य उपस्थित थे।