जप उपाध्यक्ष ने कलस्टर के चयनित किसानो को बांटा हाईब्रिड धान बीज मिनीकिट।




लखनपुर//सितेश सिरदार✍️
लखनपुर कृषि कार्यालय में दिन बुधवार को एकीकृत आदिवासी परियोजना मद से हाईब्रिड धान बीज मिनीकिट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। धान बीज वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव रहे । उपाध्यक्ष सिंह देव ने अपने कर कमलों से कलस्टर ग्राम के चयनित किसानो को दो किलो हाईब्रिड धान बीज मीनी किट का वितरण किया । उन्होंने कलस्टर ग्राम से आये किसानो से मुखातिब होते हुए कहा छग शासन के कांग्रेस सरकार की यह सोच रहीं हैं कि किसानों को शासकीय योजनाओं का भरपूर लाभ मिले। क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे छग के किसानो को शासन द्वारा संचालित अनेकों योजनाओं का लाभ प्रत्यक्ष रूप में मिल रहा है ।इसी तारतम्य में हाईब्रिड धान बीज मिनीकिट का वितरण शासन के मंशानुरूप किया जा रहा है। ताकि कलस्टर क्षेत्र के चयनित किसान इसका लाभ ले सकें
कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा कलस्टर ग्राम से आये किसान मौजूद रहे। धान बीज मिनीकिट पाकर किसानो के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।