CG:देश सेवा कर लौटे जवान का हुआ सम्मान पुलिस चौकी देवरबीजा में..आर्मी जवान बेमेतरा जिले के चंदनु निवासी




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के चंदनु निवासी हेमंत कुमार जांगड़े एसीपी नायक हवलदार सिकन्द्रराबाद युनिट से 17 वर्ष सेवा बाद अपने.गृह जिला.पहुंचे जहा देवरबीजा पुलिस चौकी में प्रभारी डी एल सोना एवं प्रधान आरक्षक संदीप साहु के नेतृत्व में सम्मान किये
बता दे की में 17 साल तक आर्मी में पदस्थ रह कर देश की सेवा कर लौटे जवान श्री जांगडे
सम्मान कार्यक्रम छोटा सा चौकी में किया गया
इस अवसर पर उपस्थित संजू जैन पत्रकार, देवरबीजा पुलिस चौकी प्रभारी डी एल सोना,प्रधान आरक्षक अनंत कोठारी,गुहाराम वारे, अशरफ खान,बेरला थाना के प्रधान आरक्षक संदीप साहु,चौकी में पदस्थ आरक्षक बसंत यादव, रामेश्वर पटेल,रमेश,कपिल,एव समस्त स्टाफ