3 नक्सली ढेर बिग CG न्यूज: पुलिस-नक्सली मुठभेड़.....3 नक्सली ढेर…. जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़.... नक्सली के शव के साथ AK-47,SLR जैसे बड़े हथियार भी बरामद.....




सुकमा - बीजापुर क्षेत्र की सीमावर्ती क्षेत्र छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सुरक्षबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों को 3 हार्डकोर नक्सलियों को ढ़ेर करने बड़ी सफलता अर्जित की है ।
घटना के पश्चात घटनास्थल पर छानबीन करने पर जवानों को घटना स्थल से AK-47 हथियार व एसएलआर हथियार को भी मिलने की खबर मिल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के मुलगु जिले व बीजापुर के तारलागुड़ा के बीच नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना पर तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रे हाउंड्स की संयुक्त टीम को जंगल में कार्यवाही के लिए रवाना किया गया था। जिसके बाद आज सुबह जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में नक्सलियों के बड़े लीडरों के मारे जाने की ख़बर है। फ़िलहाल मारे गए नक्सलियों व हथियार बरामद खबर की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है।
जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना मुलगु जिले के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना थी। इसके बाद तेलंगाना पुलिस और तेलंगाना ग्रेहाउंड्स फोर्स सर्चिंग पर निकले थे। बताया गया है कि जवान जैसे ही जंगल में घुसे, वैसे ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 2 घंटे फायरिंग हुई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग निकले। मुलगू जिले का जंगल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से लगा हुआ है।
जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया था। फिलहाल इस मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती जिलों में तैनात पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर, मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि जवान जब वापस लौटेंगे तब घटना के संबंध में अधिक जानकारी सामने आएगी।