हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रशिक्षण केंद्र में जिला पंचायत सदस्य व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने की महिलाओं से मुलाकात।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लटोरी में 20 दिसंबर दिन सोमवार को हस्तशिल्प विकास बोर्ड प्रशिक्षण में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अर्पिता सिंह देव एवं युथ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव के गरिमामय उपस्थिति में महिलाओं ने अपने हाथ से निर्मित स्टॉल भेंट कर जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंह देव का स्वागत किये , वहीं जिला पंचायत सदस्य ने हस्तशिल्प कार्य से जुड़े महिलाओं को रोजगार का बेहतर अवसर प्रदान करने की आश्वासन दिए, साथ ही महिलाओं के समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए। एवं महिलाओं को बैठने के लिए दर्रीकालीन प्रदान किये,और महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किये। इस अवसर पर अमित शर्मा ,नंदलाल राजवाड़े , वीरेंद्र राजवाड़े, समेलाल राजवाड़े, भगवान राजवाड़े,लोरगोद राजवाड़े, चितेस्वर राजवाड़े,गणेश राजवाड़े, तपेश्वर सिंह पैकरा व महिलाओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।