बिग CG न्यूज: पूर्व सांसद का निधन...वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के निधन से शोक की लहर…CM भूपेश ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया….

Death of former MP ... wave of mourning due to the death of senior leader and former MP मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्री झाड़ूराम रावटे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने स्व. श्री रावटे के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बिग CG न्यूज: पूर्व सांसद का निधन...वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के निधन से शोक की लहर…CM भूपेश ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया….
बिग CG न्यूज: पूर्व सांसद का निधन...वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद के निधन से शोक की लहर…CM भूपेश ने निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया….

Death of former MP ... wave of mourning due to the death of senior leader and former MP

रायपुर, 01 अगस्त 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद श्री झाड़ूराम रावटे के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री  ने स्व. श्री रावटे के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की है।

छत्तीसगढ़ के कांकेर से सांसद रहे झाड़ूराम रावटे का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । उनके निधन से समूचे केशकाल और कांकेर से साथ बस्तर क्षेत्र में गम का माहौल है । आज का दिन केशकाल समेत समूचे बस्तरवासियों के लिए बेहद दुःख भरा रहा । सांसद रावटे का जन्म 1 फ़रवरी 1941 को हुआ था। सरल एवं मधुर व्यक्तित्व और राजनीति के क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ की बदौलत विगत वर्ष 1967 से 1970 तक उन्होंने लोकसभा के सबसे युवा सांसद के रूप में अपनी सेवा दी। 80 वर्ष की आयु में उनके निधन से समूचे नगर में शोक की लहर है। निधन की खबर से जिले के कलेक्टर दीपक सोनी ने दुख व्यक्त करते हुये श्रद्धांजलि दी। वहीं नगर के गणमान्य लोगों ने उनके निवास सुभाष चौक पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।