CG- इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या: घर से निकले इंजीनियर की खून से लथपथ खेत में मिली लाश.... लहुलूहान लाश मिलने से इलाके में सनसनी.... कल दोपहर निकला था घर से.... जांच में जुटी पुलिस......

जांजगीर जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में इंजीनियर की खून से लतपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। The murder of an engineering pass out student the sensation spread due to the finding

CG- इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या: घर से निकले इंजीनियर की खून से लथपथ खेत में मिली लाश.... लहुलूहान लाश मिलने से इलाके में सनसनी.... कल दोपहर निकला था घर से.... जांच में जुटी पुलिस......

..........

जांजगीर 16 फरवरी 2022 । जांजगीर जिला के बलौदा थाना क्षेत्र में इंजीनियर की खून से लतपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। मृतक अपने पिता के किराना दुकान का सामान लेने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह दोबारा नही लौटा। शव गांव के ही खेत में पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से छात्र को मारा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची गई है। डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया गया है। 


भिलाई गांव निवासी राजेश देवांगन (26) पुत्र भीम देवांगन इंजीनियर था। वह दोपहर को घर से निकला था। लेकिन शाम तक नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाश करने निकले। फिर भी उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच ग्रामीणों ने सुबह खेत में युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। उसकी खून से लथपथ लाश पैरा के नीचे दबी हुई थी। बस पैर बाहर दिख रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो शव की शिनाख्त हुई। 

इसके बाद मामले की जांच जारी है। आसपास के लोगों के साथ ही परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मामला गांव का होने के कारण अंदेशा आसपास के ही किसी व्यक्ति पर है। हालांकि इसमें विवाद और दुश्मनी का एंगल भी पुलिस तलाश रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच तेज होगी। हालांकि अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।