Sussanne Marriage : क्या Hritik Roshan की Ex वाइफ Sussanne Khan सच में इस शख्स को कर रही डेट, बॉयफ्रेंड ने भी कही ये बात...
Sussanne Marriage: Is Hritik Roshan's ex-wife Sussanne Khan really dating this person, boyfriend also said this. Sussanne Marriage : क्या Hritik Roshan की Ex वाइफ Sussanne Khan सच में इस शख्स को कर रही डेट, बॉयफ्रेंड ने भी कही ये बात...




Sussanne-Arslan Marriage :
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) को लेकर चर्चा है कि वो इन दिनों टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के भाई अर्सलान गोनी (Arslan Goni) को डेट कर रही हैं। दोनों कई बार साथ में भी देखे जा चुके हैं। वहीं अब खबर है कि Sussanne एक बार फिर से अपना घर बसाने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि सुजैन खान और Arslan Goni जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. (Sussanne-Arslan Marriage)
अर्सलान नहीं करना चाहते बात
अब, अर्सलान ने सुजैन के साथ अपनी शादी के बारे में अफवाहों के बारे में खोला और एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता. मुझे अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है. मुझे नहीं पता कि इसके बारे में किसने बात की है. मैंने इंस्टाग्राम पर सबसे पहला टैग यह देखा.’ आगे उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके बारे में किसने लिखा है और न ही उन्हें पता है कि ये कैसे नहीं जानते कि किसने इसके बारे में लिखा है. जिन्होंने इस बारे में लिखा मैं उनसे कहूंगा कि मुझे बताएं कि यह फैसला किसने और कब और कहां लिया. (Sussanne-Arslan Marriage)
सुजैन अर्सलान की शादी?
Sussanne Khan और Arslan Goni अक्सर एक साथ सुर्खियों में रहते हैं. उनके डेटिंग की अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं और दरअसल दोनों को अक्सर एक साथ पार्टी करते या छुट्टियां मनाते देखा गया है. हालांकि, उन्होंने इन अफवाहों की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करते रहते हैं. इसके अलावा, उनकी तस्वीरें, पार्टी में उपस्थिति और एक साथ ट्रैवल करना आग में घी डालने का काम करती हैं. (Sussanne-Arslan Marriage)
‘ना छिपाना है, ना दिखाना है’
अर्सलान ने कहा कि उन्होंने जानबूझकर अपने निजी जीवन के बारे में बात नहीं करने का फैसला नहीं किया है क्योंकि उन्हें अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और यहां तक कि अपने दोस्तों के साथ भी निजी जिंदगी की चर्चा करना पसंद नहीं करते. अर्सलान ने कहा कि उनकी निजी जिंदगी अच्छी है और काम की जिंदगी भी अच्छी है. साथ ही वह न तो कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे हैं और न ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी के प्रति जवाबदेह हैं.
अर्सलान ने कहा कि मैं इसका कोई शो नहीं बनाना चाहता. मैं वह व्यक्ति नहीं बनना चाहता. एक अभिनेता के रूप में, मेरी निजी जिंदगी ही है जो हमारे पास बची है. अगर मैं उनके साथ बाहर जा रहा हूं, तो मैं उस पार्टी में उससे अलग होकर एंट्री नहीं करूंगा. जो है, सामने है. इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि सुजैन और अर्सलान हाल ही में छुट्टियां मनाने के लिए कैलिफोर्निया गए थे. (Sussanne-Arslan Marriage)