राजधानी में गोली चली : रायपुर के इस इलाके में फायरिंग से मचा हड़कंप... एक युवक घायल, आरोपी घायल को लेकर हुए फरार ,एसएसपी मौके पर…
Shot fired in the capital: There was a stir in this area of Raipur due to firing.




Shot fired in the capital: There was a stir in this area of Raipur due to firing.
रायपुर 7 अगस्त 2022। शनिवार की देर रात राजधानी रायपुर में गोली चली है। हालांकि ये अभी तक मालूम नहीं चल पायाहै कि गोली किसने और क्यों चलायी है। घटना माइनिंग ऑफिस के पीछे स्थित बसंत विहार कॉलोनी की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बसंत बिहार कालोनी के गार्डन के बाजू में अज्ञात लोगों ने गोली चलायी है। हालांकि गोली लगने के बाद घायल युवक को भी लेकर आरोपी फरार हो गये हैं। गोली जिस जगह पर चली है, वहीं काफी खून दिख रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक घायल हुआ शख्स को लेकर कार में आरोपी फरार हो गये हैं।
मौके पर राजेंद्र नगर पुलिस और 112 की टीम पहुंची है। घटना के बाद कॉलोनी वासियों में दहशत का माहौल है।