Chhattisgarh Cabinet Meeting : साय कैबिनेट की होगी अहम बैठक,ट्रांसफर नीति सहित कई बड़े फैसले पर लग सकती है मुहर...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। राज्य कैबिनेट की कल (मंगलवार) को होने वाली बैठक के संबंध में अफसरों का कहना है कि राज्य सरकार इस बैठक में कुछ बड़े फैसले ले सकती है




रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कल राज्य कैबिनेट की बैठक होगी। राज्य कैबिनेट की कल (मंगलवार) को होने वाली बैठक के संबंध में अफसरों का कहना है कि राज्य सरकार इस बैठक में कुछ बड़े फैसले ले सकती है। वहीं, 22 जुलाई से शुरू हो रहे राज्य विधानसभा के सत्र में पेश किए जाने वाले संशोधन विधेयकों पर भी चर्चा हो सकती है।
इसके साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के पहले अनुपूरक बजट पर भी बात होने की संभावना है। बता दें कि मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। इसके लिए विभागों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं। बैठक में तबादला नीति को लेकर कोई फैसला हो सकता है। कर्मचारी संगठनों के बीच इसकी चर्चा चल रही है,