CG - ग्राम पातरीपारा में धुमधाम के साथ गणेश विसर्जन किया गया...
ग्राम पातरीपारा में धुमधाम के साथ गणेश विसर्जन किया गया
केशकाल / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत केरागांव के पातरीपारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समिति पातरीपारा के द्वारा मंगलवार को गणेश विसर्जन धुमधाम के साथ किया गया सुबह से ही विसर्जन का दौर ग्रामीण क्षेत्रों में जारी रहा बारिश के बीच युवाओं ने बाजे गाजे के साथ थिरकते हुए नजर आए सभी की आंखें नम हो गई गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए दिखाई दिए गणेश प्रतिमा को पारा मोहल्ले परिसर में घुमाया गया तीन पाराओ में पातरीपारा, बड़े पारा, स्कुल पारा में रखा गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम के युवा तीसरे दिन युवा समिति पातरीपारा के द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था। युवा एवं बच्चे जगह जगह नजर आए, जिसमें सदस्य गण महेश मरकाम मंदिराम मरकाम, छबिलाल नेताम,माधव मरकाम, परदेशी नेताम, कमलेश यादव, पवन कुमार, हरि , गोर्वधन सलाम राकेश, संतोष नेताम, केशनाथ संतोष सलाम ,सुरेश नाग,चिंता सलाम ,रिंकु यादव,साधु राम,एवं ग्रामीण युवाओं एवं ग्राम के सियानगण युवा संगठन के सदस्य एवं बच्चे महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।
