CG - गांजा की तस्करी : मोटरसाइकिल की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहा था कि धन पूंजी फॉरेस्ट नाका में चेकिंग के द्वारा नगरनार पुलिस को गांजा मिला, व्यक्ति को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल  1.480 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा की कीमती 14800 रुपया, एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 10 एफ 6101 को बरामद किया गया...

CG - गांजा की तस्करी : मोटरसाइकिल की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहा था कि धन पूंजी फॉरेस्ट नाका में चेकिंग के द्वारा नगरनार पुलिस को गांजा मिला, व्यक्ति को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल  1.480 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा की कीमती 14800 रुपया, एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 10 एफ 6101 को बरामद किया गया...
CG - गांजा की तस्करी : मोटरसाइकिल की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहा था कि धन पूंजी फॉरेस्ट नाका में चेकिंग के द्वारा नगरनार पुलिस को गांजा मिला, व्यक्ति को नगरनार पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से कुल  1.480 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा की कीमती 14800 रुपया, एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 10 एफ 6101 को बरामद किया गया...

मोटरसाइकिल  में अवैध रूप से गांजा परिवहन करते  पाए जाने पर की गई कार्रवाई 

 

आरोपी के कब्जे से कुल  1.480 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14800 रुपया , एक मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 10 एफ 6101 को बरामद किया गया

 

थाना नगरनार क्षेत्रान्तर्गत की गई कार्यवाही 

 

नाम आरोपी :- नवीन पुजारी पिता जगन्नाथ पुजारी उम्र 39 वर्ष निवासी दाब गुड़ा थाना बिसिंगपुर ब्लॉक बोरीगुमा जिला कोरापुट ओडीशा 02. मंगल बिसाई पिता चंदर बिसाई निवासी ग्राम टलनार थाना नगरनार

 

जगदलपुर : बस्तर जिलें में अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से  अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर बस्तर पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई  है। 

ज्ञात हो कि दिनांक 30/12/23 को  सूचना प्राप्त हुआ था कि  एक व्यक्ति अपने आधिपत्य के मोटरसाइकिल की डिक्की में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से नगरनार की परिवहन कर रहा है की सूचना पर,ग्राम नगरनार  में हमराह स्टाफ के पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी नवीन पुजारी पिता जगन्नाथ पुजारी उम्र 39 वर्ष निवासी दाब गुड़ा थाना बिसिंगपुर ब्लॉक बोरीगुमा जिला कोरापुट ओडीशा को पकड़े जिनकी  तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल  1.48. किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14800 रुपया एवं  एक एक  मोटरसाइकिल एक नग मोबाइल बरामद हुआ।

उक्त समान को  जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से  आरोपी  को गिरफ्तार कर  अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया है।  मामले में गिरफ्तार आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया जो अपने कथन में उक्त जप्त गांजा को ग्राम टलनॉर निवासी मंगल बिसाई को  देने ले जाना बताने पर आरोपी मंगल बिसाई पिता चंदर बिसाई निवासी ग्राम टलनार थाना नगरनार को भी गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को को न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर न्यायालय पेश करने रवाना किया गया है।

 

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-

निरीक्षक -  शिवानंद सिंह

  सहायक उप निरीक्षक सतीश तिवारी प्र.आ. खेदुराम ठाकुर  आरक्षक भीम सिंह ध्रुव, आरक्षक चंद्र कुमार सैनिक जगदीश सत्यनारायण