CG- मां की हत्या: बेटे ने अपनी मां की इहलीला की समाप्त, सिर में लाठी से किया वार, आरोपी जंगल से गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News, Son killed his mother, accused arrested from the forest

CG- मां की हत्या: बेटे ने अपनी मां की इहलीला की समाप्त, सिर में लाठी से किया वार, आरोपी जंगल से गिरफ्तार....
CG- मां की हत्या: बेटे ने अपनी मां की इहलीला की समाप्त, सिर में लाठी से किया वार, आरोपी जंगल से गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News, Son killed his mother, accused arrested from the forest

मरवाही। पुत्र ने अपनी मां की इहलीला समाप्त की। सिर में लाठी से इतनी जोर से किया प्रहार की मौके पर ही प्राण उड़ गए। आरोपी को जंगल से गिरफ्तार किया गया है। लाठी और भागने में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त किया गया है। नाम आरोपी देवी सिंह खैरवार पिता दादू लाल खैरवार 30 साल बेलझिरिया है। मामला मरवाही थाना क्षेत्र के ग्राम बेलझिरिया का है। दोपहर 2:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि देवी लाल खैरवार अपनी मां धुन्नी बाई खैरवार को आपसी वाद विवाद पर से बाड़ी के रूंधान में लगे लकड़ी को निकाल कर सिर में जोरदार प्रहार कर दिया है जिससे वह मौके पर ही खत्म हो गई है। और आरोपी मोटर साइकिल से भाग गया है। उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही को टीम बनाकर पंचनामा कार्यवाही तथा आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। थाना मरवाही की टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतिका का मर्ग पंचनामा कार्यवाही उपरांत अस्पताल पीएम हेतु भेज दिया गया।

साथ ही दूसरी टीम आरोपी की पतासाजी कर रही थी पुलिस की तत्काल उपस्थिति के कारण आरोपी रोड में नही आया था तथा जंगल में घुस गया था। पता साजी टीम को इस बात की जानकारी हो गई थी। ग्रामीण और उपलब्ध स्टाफ के साथ जंगल की सर्चिंग जारी किया गया आरोपी जंगल में छिपा था जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे लकड़ी व घटना के बाद भागने के लिए उपयोग किए गए मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।