CG- हैरान कर देने वाली चोरी VIDEO: कभी नहीं देखी होगी आपने.... हजारों मजदूर बोरे में भरकर निकाल रहे कोयला.... एक्शन में आये IG.... IG ने दिए क्राइम ब्रांच को जांच के आदेश.... देखें एशिया के सबसे बड़े खदान से कोयला चोरी का वायरल VIDEO......
Chhattisgarh, Watch the viral video of coal theft from Asia largest mine कोरबा। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी का वीडियो वायरल किया है. अब बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने एस.ई. सी. एल. के खदानों से कोयला चोरी करते लोगों के वायरल वीडियो की जाँच हेतु प्रभारी, ACCU (Anti Crime and Cyber Unit), बिलासपुर को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त कर कुछ बिन्दुओं पर जॉच कार्यवाही हेतु आदेशित किया है. एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस कोरबा के दीपका-गेवरा माइंस में संगठित रूप से कोयला चोरी का VIDEO वायरल हो रहा है.




Chhattisgarh, Watch the viral video of coal theft from Asia largest mine
कोरबा। भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी का वीडियो वायरल किया है. अब बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने एस.ई. सी. एल. के खदानों से कोयला चोरी करते लोगों के वायरल वीडियो की जाँच हेतु प्रभारी, ACCU (Anti Crime and Cyber Unit), बिलासपुर को जाँचकर्ता अधिकारी नियुक्त कर कुछ बिन्दुओं पर जॉच कार्यवाही हेतु आदेशित किया है. एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस कोरबा के दीपका-गेवरा माइंस में संगठित रूप से कोयला चोरी का VIDEO वायरल हो रहा है.
कोयला चोरी के इस वायरल VIDEO के सामने आने के बाद बिलासपुर IG रतनलाल डांगी एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने कोयला चोरी की जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को जिम्मेदारी दी है और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. पूर्व IAS और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कोयला चोरी करने वाले मजदूरों का एक VIDEO ट्विट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की हजारों मजदूर खदान से बोरियों में खुलेआम कोयला निकाल रहे हैं और गाड़ियों में लोड कर रहे हैं.
भाजपा नेता ओपी चौधरी ने लिखा है की ''यह दृश्य है एशिया के सबसे बड़े कोल माइंस का... छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्थित गेवरा माइंस का...संगठित माफिया राज का खुल्ला खेल... हजारों मजदूरों और सैकड़ों गाड़ियों से खुल्लम खुल्ला कोयले की चोरी...सब कुछ अति की सीमा को पार चुका है हमारे छत्तीसगढ़ में" बिलासपुर IG रतनलाल डांगी ने निम्नलिखित बिन्दुओं पर जॉच कार्यवाही हेतु आदेशित किया है. वायरल वीडियो किस खदान एवं किस जिले का है. लोगों की इतनी बड़ी संख्या को खदान में प्रवेश करने से वहाँ तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल क्यों नहीं रोक पा रहे हैं.
एस. ई. सी. एल. खदानों की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों एवं जिला पुलिस में कैसा तालमेल है. 4. पूर्व में कोयला चोरी की रिपोर्ट एस. ई.सी.एल के अधिकारियों द्वारा कब-कब थानों में की गई एवं उस पर पुलिस के द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गई है. यदि कार्यवाही नहीं की गई, तो क्यों नहीं की गई. चोरी का यह कोयला की खरीद करने वाले सरगना कौन-कौन हैं. वे चोरी का कोयला किसको बेच रहे है. इस कोयला चोरी के प्रकरण में क्या किसी अधिकारी / कर्मचारी की सहभागिता भी है.
जाँचकर्ता अधिकारी उपरोक्त समस्त बिन्दुओं पर सूक्ष्मता से जॉच करते हुए तथ्यात्मक एवं विस्तृत रिपोर्ट यथाशीघ्र अधोहस्ताक्षरकर्ता को उपलब्ध कराएँगे. जाँच के क्रम में जॉचकर्ता अधिकारी आवश्यकतानुसार जिले के अन्य अधिकारी / कर्मचारी को जॉच में सहयोग हेतु ले सकेंगे.
देखें वीडियो
हालांकि वायरल वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नया भारत डॉट लाइव नहीं करता।