महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज रायपुर के राजातालाब स्थित उनके निवास कार्यालय में ‘‘मिनीमाता सम्मान’’ (महिला उत्थान) पुरस्कार वर्ष 2022 प्रदान करने के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित की गई

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज रायपुर के राजातालाब स्थित उनके निवास कार्यालय में ‘‘मिनीमाता सम्मान’’ (महिला उत्थान) पुरस्कार वर्ष 2022 प्रदान करने के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित की गई
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज रायपुर के राजातालाब स्थित उनके निवास कार्यालय में ‘‘मिनीमाता सम्मान’’ (महिला उत्थान) पुरस्कार वर्ष 2022 प्रदान करने के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित की गई

रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया की अध्यक्षता में आज रायपुर के राजातालाब स्थित उनके निवास कार्यालय में ‘‘मिनीमाता सम्मान’’ (महिला उत्थान) पुरस्कार वर्ष 2022 प्रदान करने के लिए चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।

राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष यह पुरस्कार महिला उत्थान के लिए विशिष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और अशासकीय संस्थाओं के योगदान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया जाता है। चयनित व्यक्ति या संस्था को 01 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें 02 लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में जूरी मेंबर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, पद्मश्री शमशाद बेगम सहित अन्य सदस्य और महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।