बेमेतरा:छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडेरेशन के साथ छ.ग. शि संघ करेगा आन्दोलन




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:3 सितम्बर को सामूहिक अवकाश पर रह्कर शिसंघ एवं समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी प्रांतीय आव्हान पर अपनी 14 सूत्रीय मांग को लेकर अपने विकासखंडो में आन्दोलन करेंगेl
राज्य में पूर्व समझौता के आधार पर जुलाई 2019 के बाद राज्य शासन द्वारा 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ते पुरे राज्य के कर्मचारीयो अधिकारीयों को दिया जाना है लेकिन विडंबना हैं आई.एस.और आई.पीएस.रैक के बड़े अधिकारीयों ने 28%डी.ए ले लिया लेकिन शेष कर्मचारी अधिकारी को वंचित रखा इसी प्रकार विद्दुत कर्मियों को भी 28% डी.ए. देने का आदेश हो गया ,विभिन्न राज्यों में भी डी.ए. की घोषणा सरकारों ने की परन्तु छ.ग. की सरकार आज भी मांग के बावजूद सोई हुई हैं अतः मांग की घोषणा व् आदेश हेतु हल्ला बोल –हल्ला बोल ,कानखोल हल्ला बोल प्रदर्शन व् ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एस. डी. एम्.को सौपा जावेगाl उक्त प्रदर्शन में छ.ग. अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकासखंड,छ.ग.शिक्षा संघ ,तृतीय वर्ग शा.संघ कोषालयीन कर्मचारी /अधिकारी संघ प्रदेश पंचायत सचिव संघ ,कृषि विभाग लिपिक वर्गीय शा. कर्मचारी संघ ,नगर निगम रायपुर ,राज्य नगरीय प्रशासन सेवा संघ , शारीरीक शिक्षा शिक्षक संघ ,वरिष्ठ व्याख्याता संघ ,स्वास्थ्य संयोजक कर्म चारी संघ , वाहन चालक संघ , राज्य पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ संघ , विश्वविध्यालय संघ लघुवेतन शा.चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ प्रदेश तृतीय वर्ग शा.कर्मचारी संघ,सहायक शिक्षक फेडेरेशन,छ.ग. अंशरायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ , राजस्व पटवारी ,राजस्व निरीक्षक संघ,शा.कर्मचारी संघ .छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ आदि अनेक संघो द्वारा उक्त मांगों के समर्थन में जगी प्रदर्शन व् रैली कर ज्ञापन सौपा जावेगा वि.ख.साजा में दुर्गा मंच पुराना बाजार चौक में प्रदर्शन पश्चात् 3 बजे दोप.रैली का आयोजन कोविड नियमों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा जावेगा lक्षेत्र के सभी विभागों के कर्मचारियो अधिकारियो से अपील है की निर्धारित समय एवं स्थल दुर्गा मंच पुराना बाजार चौक साजा में पहुचकर अपनी उपस्थिति देंगे मांगो पूरी नही होने पर आगे प्रांत का जो भी निर्देश होगा उनके अनुसार निर्णय लिया जाएगा
ये जानकारी वि.ख.साजा के संयोजक भूपेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं वि.ख.प्रभारी चन्द्रप्रकाश पंवार ने दी l