राज्य के गृह मंत्री , जिले के जनप्रतिनिधि,जिला प्रशासन द्वारा,बढ़ते अपराध पर अंकुश की चूक और समीक्षा की कमी ने जगदलपुर को अपराधपुर मे बदला - नवनीत चाँद




राज्य के गृह मंत्री , जिले के जनप्रतिनिधि,जिला प्रशासन द्वारा,बढ़ते अपराध पर अंकुश की चूक और समीक्षा की कमी ने जगदलपुर को अपराधपुर मे बदला - नवनीत चाँद
जनता कांग्रेस जे के संभागीय अध्यक्ष एवं मुक्ति मोर्चा मुख्य सयोजक,राज्य के गृह मंत्री एवं राज्य के डी जी पी से पत्र लिख एवं मुलाकत कर बस्तर को अपराध मुक्त बस्तर बनाने की रखेगा मांग
जगदलपुर : जनता कांग्रेस जे के संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चाँद ने बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर एवं जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे लगातर बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त कर बयान जारी करते हुए कहा की,राज्य के संवेदनशील गृह मंत्री, बस्तर जिले के जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन प्रमुख द्वारा बस्तर के ग्रामीण क्षेत्र मे सामाजिक टकराव के चलते बिगड़ता ला एन आर्डर , थाना प्रभारियो द्वारा सिविल पुलिसिंग के आभाव के चलते अपराधी किस्म के शख्स के बढ़ते हौसले से लगातार जगदलपुर मे बढ़ते अपराध पर अंकुश हेतु समीक्षा की कमी शांति के प्रतीक जगदलपुर अब अपराधपुर के नाम से पहचाना जा रहा है! जो बस्तर वाशियो के लिए दुख का विषय है !
बस्तर संभागीय अध्यक्ष एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य सयोजक द्वारा राज्य के गृह मंत्री, जिले के जनप्रतिनिधि डी जी पी, आई जी, सभागीय कमिश्नर,जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को बस्तर हित मे पत्र लिख,बस्तर मे बिगड़ते ला एन आर्डर, जगदलपुर मे बढ़ते अपराध पर अंकुश हेतु प्रदेशिक स्तरीय जिला समीक्षा, विभागीय स्तर प्रमुख जिला के थाना प्रभारियो के पदों पर जन हितेषी क़ानून के रक्षक एवं क्षमता वान व्यक्तित्व की नियुक्ति की मांग रखेगा ताकि बस्तर को अपराध एवं भया मुक्त बनाया जा सके !