CG VIDEO: साय कैबिनेट का विस्तार जल्द, नए के साथ पुराने चेहरे भी होंगे शामिल, 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये के भाव से कब से होगी खरीदी? दिल्ली से लौटे CM विष्णुदेव ने बताया, देखें वीडियो.....

Sai cabinet will be expanded soon, old faces will also be included along with new ones

CG VIDEO: साय कैबिनेट का विस्तार जल्द, नए के साथ पुराने चेहरे भी होंगे शामिल, 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये के भाव से कब से होगी खरीदी? दिल्ली से लौटे CM विष्णुदेव ने बताया, देखें वीडियो.....
CG VIDEO: साय कैबिनेट का विस्तार जल्द, नए के साथ पुराने चेहरे भी होंगे शामिल, 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रुपये के भाव से कब से होगी खरीदी? दिल्ली से लौटे CM विष्णुदेव ने बताया, देखें वीडियो.....

Sai cabinet will be expanded soon, old faces will also be included along with new ones

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली से लौट आए हैं. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने कहा की कैबिनेट में नए विधायकों के साथ ही पुराने और अनुभवी चेहरे भी होंगे. यह भी बताया की कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा. सीएम ने कहा कि धान को लेकर की गई दोनों घोषणा चालू सीजन की खरीदी से ही लागू की जाएगी. चालू सीजन में जितने भी किसान धान बेच रहे हैं वादे के अनुसार उनसे प्रति एकड़ 21 विक्वंटल हिसाब से धान खरीदी की जाएगी. कीमत भी वादे के अनुसार 3100 रुपये प्रति विक्वंटल दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम, उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा भी उपस्थित रहे.