CG Snake Rescue Video: दंपति के सिर के ऊपर मंडरा रहा था मौत, दरवाजा खोलते ही सिर के ठीक ऊपर लटका था नाग, फिर जो हुआ, देखें वीडियो......
Chhattisgarh Snake Rescue Video, Korba, Chhattisgarh Snake Rescue Video Viral




Chhattisgarh Snake Rescue Video
Korba: मौसम के बदलते ही लगातार ज़मीन पर रेंगने वाली मौतों का निकलने का सिलसिला शुरू हो गया हैं, आए दिन शहरी और ग्रामीण इलाकों से सापो की निकलने की जानकारी मिलते रहती हैं, साथ ही जानें अनजाने लोग सिर्प दंश का शिकार भी हो जाते हैं जिसके कारण कई बार लोगों की मौत तक हो जाती हैं, पर समय रहते अगर लोग अंध विश्वास के चक्कर में न पड़ कर सीधे हस्पताल का रुख करें तो निश्चित ही सिर्प दंश से होने वाली मौत का आंकड़ों में कमी आएगी, साथ ही लोगों की जान बचाने का काम जिले के वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम कोरबा के कंधो पर भी बराबर बना हुआ हैं, ऐसा ही कुछ हुआ खरमोरा निवासी मेहरा परिवार के दोनों पति पत्नी एक बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गए,जब दोनों पति पत्नी घर का दरवाजा खोले और चौखट के ठीक निचे खड़े ही थे की उनको कुछ फनकार की आवाज़ सुनाई दी।
उनको समझते देर नही लगा की आस पास ही कहीं साप हैं, दोनों बिना देरी किए झट से अंदर हो गए और कोबरा साप को ठीक बीचों बीच दरवाज़े में बैठे देखा तो पति पत्नी के होश उड़ गए, डरे सहमे दंपति ने घर के बाकी लोगों को आवाज़ दिया, चीख पुकार सुनकर घर वाले हाल में दौड़े चले आएं, जिसके बाद घर वालों ने बिना देरी किए इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिस पर सारथी ने साप को देखते रहने की बात कहीं पर वहीं घर वाले इतना डर गए थे की दरवाज़ा ही बंद कर दिया ताकि कहीं साप अंदर न प्रवेश करें, थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी अपने टीम मेंबर राजू बर्मन के साथ पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया , दरवाज़े के ऊपर गुस्से से फन फैलाए बैठे 5 फीट लम्बा कोबरा (नाग) साप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर कहीं घर वालों ने राहत भरी सास लिया और रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से निवेदन करते हुए कहा कि बिच बिच में बारिश हो रहे जिसके कारण साप निकल रहे, इस वक्त सतर्क और सावधान रहने की आवश्यकता हैं, साथ ही हमें रेस्क्यू के साथ सिर्प दंश होने की जानकारी भी दे सकते हैं ताकि समय रहते हम सही मार्गदर्शन दे सकें।