CG में बाप-बेटे समेत 4 की मौत: दर्दनाक सड़क हादसा... 2 मासूम सहित एक ही परिवार के 4 लोगों ने तोड़ा दम... 2 की हालत गंभीर... नए साल पर पिकनिक मनाकर लौट रहे परिवार की तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई.....
भीषण सड़क हादसे की खबर है. चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा परिवार पिकनिक मनाकर लौट रहा था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.




Chhattisgarh road accident, 4 people of same family died
Jashpur: भीषण सड़क हादसे की खबर है. चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरा परिवार पिकनिक मनाकर लौट रहा था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसा जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र का हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
तरईपारा में रहने वाले मोहित अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये हुए थे. देर शाम को ईको स्पोर्टस कार में परिवार के 10 लोग सवार होकर वापस घर लौट रहे थे. तभी नारायणपुर थाना क्षेत्र के गुल्लू वाटर फाल-बेने डेम के बीच घाट से उतरते वक्त तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. राहगिरो की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.
एक की मौके पर ही मौत हो गयी. अस्पताल में उपचार के दौरान 8 साल के मोहित, 1 साल की विनेसा और 46 साल की जयंती ने भी दम तोड़ दिया. मृतक अनिल और 8 साल का मोहित बाप बेटा हैं. 1 साल की बच्चीं और विनेसा नामक महिला आपस में रिश्तेदार हैं. गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को देर रात ही बेहतर उपचार के लिए रिफर किया गया हैं. जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही हैं.