Rahul Gandhi Visit in Chhattisgarh : आज छत्तीसगढ़ आ रहे है राहुल गांधी,युवा सम्मेलन में कर सकते है कई बड़े ऐलान,मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी…
Rahul Gandhi Visit in Chhattisgarh : रायपुर। कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल रायपुर आ रहे हैं। राहुल करीब 4 घंटे रायपुर में रहेंगे। इस दौरान नवा रायपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही वे पार्टी के नेताओं की बैठक भी लेंगे। Rahul Gandhi Visit in Chhattisgarh: Rahul Gandhi is coming to Chhattisgarh today, minute to minute program continues




Rahul Gandhi Visit in Chhattisgarh
Rahul Gandhi Visit in Chhattisgarh : रायपुर। कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कल रायपुर आ रहे हैं। राहुल करीब 4 घंटे रायपुर में रहेंगे। इस दौरान नवा रायपुर में युवा सम्मेलन को संबोधित करने के साथ ही वे पार्टी के नेताओं की बैठक भी लेंगे।
राहुल गांधी के रायपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके अनुसार राहुल 1 बजकर 45 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत होगा और बड़े काफिले के साथ राहुल सीधे नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में पहुंचेंगे। वहां आयोजित राजीव गांधी युवा मिताल सम्मेलन में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 2 बजे से 4 बजे तक चलेगा। सभा के बाद राहुल वहीं कार्यक्रम स्थल पर ही मंच के पीछे पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे। इसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। शाम 5 बजकर 40 मिनट पर राहुल दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
जानिए राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- दोपहर 2 बजे - राहुल गांधी का कार्यक्रम स्थल में आगमन
- 02:00 बजे से 2:20 बजे - प्रदर्शनी का अवलोकन और युवाओं से संवाद
- दोपहर 2ः20 बजे - सभी नेताओं के साथ मंच पर आएंगे राहुल गांधी
- 2ः20 से 2ः20 बजे तक - छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण और राजगीत
- 2ः23 से 2ः28 तक - स्वागत, राजकीय गमछा से
- 2ः38 से 2ः50 तक - गिरीश देवांगन, प्रदीप शर्मा, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और खेलमंत्री उमेश पटेल का उद्बोधन
- 2ः50 से 2ः53 तक - उत्कृष्ट काम करने वाले 5 राजीव युवा मितन क्लबों के सदस्यों का सम्मान
- 2ः53 से 3 बजे तक - नव नियुक्त शिक्षकों को राहुल गांधी नियुक्ति पत्र देंगे।
- 3ः00 से 3ः10 बजे तक - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सम्बोधन
- 3ः10 से 3ः25 बजे तक - राहुल गांधी का सम्बोधन
- 3ः25 से 3ः27 बजे तक - अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट
- 3ः27 से 3ः30 बजे तक - डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव आभार प्रदर्शन करेंगे