CG - शादी का झांसा व धमकी देकर बलातसंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार...




शादी का झांसा व धमकी देकर बलातसंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी बिसाऊ राम उर्फ विशाल मतलाम को भानपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाम आरोपी :- बिसाऊ राम मतलाम उर्फ विशाल पिता राजमू जाति गोंड उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोठोली थाना कोरर (छ0ग0)।
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में प्रार्थी द्वारा पीड़िता के गुम होने की सूचना दर्ज कराने पर भानपुरी पुलिस द्वारा पीड़िता को पता तलाश कर आरोपी के कब्जे से बरामद कर पूछताछ करने व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट भानपुरी से कथन कराए जाने पर पीड़िता ने आरोपी बिसाहू राम उर्फ विशाल मतलाम निवासी कोठोली द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर डरा धमका कर भगाकर ले जाना एवं पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाना बताने पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं एस डी ओ पी भानपुरी घनश्याम कामड़े के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भानपुरी राकेश राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक14.07.2024 को आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - राकेश राठौर
प्र0आरक्षक - राजेश राजपुत , संतोष रत्नम
आरक्षक - संदीप सलाम
महिला आरक्षक - शशिकला
थाना भानपुरी