CG - पति-पत्नी की मौत :साप्ताहिक बाजार में आया आधी तूफान, गिरा आम का पेड़, चना मुर्रा बेचने बैठे दंपति की दबने से मौत….

मुरर्रा बेचने देवलाल निषाद पत्नी ईश्वरी निषाद दोनों बैठे हुए थे.अचानक तेज हवा और पानी के चलते आम का पेड़ गिर गया.

CG - पति-पत्नी की मौत :साप्ताहिक बाजार में आया आधी तूफान,  गिरा आम का पेड़, चना मुर्रा बेचने बैठे दंपति की दबने से मौत….
CG - पति-पत्नी की मौत :साप्ताहिक बाजार में आया आधी तूफान, गिरा आम का पेड़, चना मुर्रा बेचने बैठे दंपति की दबने से मौत….

मनीष सेन नगरी सिहावा - नगरी ब्लॉक के ग्राम सांकरा में आंधी तूफान से आम का पेड़ गिरने से पति पत्नी की दब कर मौत हो गई है मिली जानकारी अनुसार सांकरा के साप्ताहिक बाजार में चना मुरर्रा बेचने देवलाल निषाद पत्नी ईश्वरी निषाद दोनों बैठे हुए थे अचानक तेज हवा और पानी के चलते आम का पेड़ गिर गया भारी मस्क़त के बाद पति पत्नी को बाहर निकाला गया घायलों उपचार के लिए नगरी अस्पताल ले जाया गया जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए रिफर किया गया जानकारी के अनुसार रास्ते में ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गई ।

 

मिली जानकारी अनुसार सांकरा के साप्ताहिक बाजार में चना मुरर्रा बेचने देवलाल निषाद पत्नी ईश्वरी निषाद दोनों बैठे हुए थे.अचानक तेज हवा और पानी के चलते आम का पेड़ गिर गया.

बताया जा रहा है कि भारी मशक्कत के बाद पति पत्नी को बाहर निकाला गया. घायलों उपचार के लिए नगरी अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए रिफर किया गया. जानकारी के अनुसार रास्ते में ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गई।