Sahara India Refund Process Online 2023: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी! पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू, रिफंड पाने के लिए जल्दी करें ये काम...
Sahara India Refund Process Online 2023: Great news for the investors of Sahara India! Money refund process started, hurry up to get refund... Sahara India Refund Process Online 2023: सहारा इंडिया के निवेशको के लिए बड़ी खुशखबरी! पैसे वापसी की प्रक्रिया शुरू, रिफंड पाने के लिए जल्दी करें ये काम...




Sahara India Refund Process Online 2023 :
नया भारत डेस्क : सहारा इंडिया में यदि आपका भी पैसा फंसा है और आप चाहते है की आपका पैसा वापस आ जाये तो आज के इस लेख में हम आपको पूरे विस्तार से बताएँगे की कैसे आप मे Sahara India Money Refund 2023 होगा. बताते चले की Sahara India Refund Process Online 2023 में आपको हम बताएँगे की आप अपने पैसे पाने के लिए कैसे क्लेम कर सकते है. Sahara India Me Online Avedan Kaise Kare ये भी आज हम आपको बताएँगे. कुछ जरूरी Document से आप आसानी से अपने पैसे वापस पा सकते है. (Sahara India Refund Process Online 2023)
SC के आदेश के बाद शुरू हुई प्रक्रिया
यदि अपने भी Sahara India Praivar में निवेश किया है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सहारा इंडिया ने निवेशको के पैसो को वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यदि आपने भी सहारा इंडिया में निवेश किया था तो क्लेम करके अपना पैसा वापस पाना होगा। (Sahara India Refund Process Online 2023)
Sahara India Refund Process Online 2023
-यदि आप अपना पैसा वापस करने हेतु अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website के होम – पेज पर जाना होगा.
-होम पेज पर आने के बाद आपको Click Here To Claim Now and Get Your Money Refund जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका sebi-sahara refund online application form 2023 खुल जायेगा. फिर आपको फॉर्म आसानी से भरना होगा.
-इसके साथ आपको अपने पेमेंट के दस्तावेजो / रसीदों को स्कैन करके अपलोड करना होगा.
-फिर आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद प्राप्त हो जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि.