Reliance Jio Recharge Plans : जिओ यूज़र्स की हुई मौज! इस प्लान में 50 में मिलेगा 15GB एक्स्ट्रा डेटा, साथ ही OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन भी फ्री- देखें प्लान डिटेल...
Reliance Jio Recharge Plans: Jio users have fun! In this plan, 15GB extra data will be available for Rs 50, as well as free subscription of OTT platform – see plan details… Reliance Jio Recharge Plans : जिओ यूज़र्स की हुई मौज! इस प्लान में 50 में मिलेगा 15GB एक्स्ट्रा डेटा, साथ ही OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन भी फ्री- देखें प्लान डिटेल...




Reliance Jio Recharge Plans :
नया भारत डेस्क : टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन प्लान्स को उपलब्ध करा रही है जो कई बंपर बेनिफिट्स के साथ मार्केट में लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। ऐसे में अगर आप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के यूजर हैं तो हमारी यह खबर आपके लिए बहुत ही खास है। हम आज ऐसे दो Jio Plans के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी कीमत 400 रुपये से कम है और दोनों प्रीपेड प्लान्स की कीमत में 50 रुपये का अंतर है लेकिन यूजर्स को इसमें ज्यादा डेट का फायदा मिल सकता है। कितनी है प्लान्स की कीमत और क्या है बेनिफिट्स में फर्क, आइए आपको पूरा अंतर समझाते हैं। (Reliance Jio Recharge Plans)
Jio 349 Plan : जियो के 349 रुपये वाले प्लान में 30 दिन के लिए रोजाना 2.5 जीबी डाटा मिलता है। यानी इस प्लान के साथ डाटा की चिंता खत्म हो जाती है। यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि प्रतिदिन 2.5GB डाटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा, बल्कि इसके बाद आपको 64kbps की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में प्रतिदिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। (Reliance Jio Recharge Plans)
प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। अन्य सुविधाओं की बात करें तो इस प्लान में आपको जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी प्लान के सात आप JioTV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud एप्स का फ्री एक्सेस ले सकेंगे। साथ ही एलिजिबल यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस 5G का फ्री एक्सेस भी मिल सकता है। (Reliance Jio Recharge Plans)
Jio 399 Plan : रिलायंस जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में रोजाना 3GB डेटा मिलता है। यानी, 28 दिनों में ग्राहकों को कुल 84GB डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड मुफ्त कॉल का भी फायदा मिलेगा। जियो इस प्लान में ग्राहकों को 61 रुपये का वाउचर दे रहा है। इस वाउचर का इस्तेमाल कर 6GB का एक्स्ट्रा डेटा ले सकते हैं। यानी, इस प्लान में ग्राहकों को 90GB डेटा मिलेगा। प्लान में JioTV, JioCinema और JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन फ्री जाता है। (Reliance Jio Recharge Plans)