Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का शानदार मौका, मात्र 96 रुपये हर दिन खर्च करके लाएं घर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा...

Royal Enfield Bullet 350: Great opportunity to buy Royal Enfield Bullet 350 on Diwali, spend only 96 rupees every day and bring it home, know how it will benefit ... Royal Enfield Bullet 350 : दिवाली पर Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का शानदार मौका, मात्र 96 रुपये हर दिन खर्च करके लाएं घर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा...

Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का शानदार मौका, मात्र 96 रुपये हर दिन खर्च करके लाएं घर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा...
Royal Enfield Bullet 350 खरीदने का शानदार मौका, मात्र 96 रुपये हर दिन खर्च करके लाएं घर, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा...

Royal Enfield Bullet 350 :

 

नया भारत डेस्क : बुलेट चलाने का अपना एक स्वैग है। बुलेट नाम सुनकर ही दिमाग गदगद हो जाता है भारतीय लोगों के बीच बुलेट बाइक्स (Bullet bikes) का काफी अधिक क्रेज देखने को मिलता है। क्रूजर सेगमेंट बाइक (cruiser segment bike) का जिक्र आते ही जुबान पर रॉयल एनफील्ड बुलेट (Royal Enfield Bullet) का नाम आता ही है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट भारत में बिकने वाली सबसे अधिक बाइक्स में से एक है। नॉर्मल बाइक के मुकाबले बुलेट बाइक्स की कीमत अधिक होती है। इसी कारण कई लोग बुलेट नहीं खरीद पाते हैं। लेकिन इस बार दिवाली में आपका यह सपना पूरा हो सकता है क्योंकि मात्र 96 EMI पर यह आपको मिल सकती है। (Royal Enfield Bullet 350)

स्पेसिफिकेशन्स  :

रॉयल एनफील्ड 350 में 346 सीसी का इंजन दिया गया है। जो की 19.36 PS की पावर और 28 nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही बेहतरीन रेट्रो लुक के साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं। कम्पनी द्वारा इस बाइक पर 37 kmpl का माइलेज क्लेम किया जाता है। वहीं यह बाइक कई कलर स्कीम्स में आपको मिल जाती है, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। (Royal Enfield Bullet 350)

दिवाली ऑफर्स :

दरअसल इस बाइक को आप दिवाली में 96 रूपए प्रतिदिन की EMI पर खरीद सकते हैं (Royal Enfield Scheme)।Royal Enfield Bullet 350 जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 163338 रूपए है. इसके लिए आपको 50 हजार रूपए डाउनपेमेंट करना होगा (Royal Enfield Scheme) । जिसके बाद बैंक आपको 187842 रूपये का लोन देता है। जो की 5 सालों के लिए आपको इसकी किश्त 2887 रूपए प्रतिमाह देनी होगी। जो की प्रतिदिन का लगभग 96 रूपए है। (Royal Enfield Bullet 350)