Problem of Thinness : शरीर के दुबलेपन से है परेशान, बिल्कुल न हों परेशान, आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये चीजे...
Problem of Thinness : If you are troubled by the thinness of your body, don't be worried at all, include these things in your diet today itself... Problem of Thinness : शरीर के दुबलेपन से है परेशान, बिल्कुल न हों परेशान, आज ही अपने डाइट में शामिल करें ये चीजे...
Problem of Thinness :
नया भारत डेस्क : कई ऐसे लोग है जो अपने शरीर की कमजोरी की वजह से शर्मिंदा रहते हैं और वजन बढ़ाने के उपाय ढूंढते हैं. जरूरत से ज्यादा पतला होना अस्वस्थ शरीर के भी संकेत है. पतले लोगों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है जिसकी वजह से वो जल्दी रोगग्रस्त हो जाते हैं. ऐसे में लोग हेल्दी वेट गेन करने के लिए तरह-तरह के डाइट प्लान फॉलो करते हैं. वजन बढ़ाने के लिए आपको अच्छी डाइट लेने की जरूरत होती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आहार की जानकारी लेकर आए हैं जो वजन बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में. (Problem of Thinness)
दूध

अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो रात को अपनी डाइट में दूध जरूर शामिल करें. रात में दूध पीने से हमारा शरीर इसके पोषक तत्वों को अवशोषित कर लेता है. आप रात में दूध और शहद, दूध और अंजीर, दूध और खजूर, दूध और मखाना खा सकते हैं. इससे आपको पर्याप्त प्रोटीन, विटामिन्स और मिनरल्स मिलते हैं. दूध पीने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. (Problem of Thinness)
दलिया

वजन बढ़ाने के लिए दलिया का सेवन करना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. ऐसे में आप दलिये का सेवन रात को सोने से पहले कर सकते हैं. दलिए को नाश्ते के वक्त खाना भी सेहत के लिए अच्छा हो सकता है. यह पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है साथ ही वजन को बढ़ाने में भी उपयोगी है। इससे हेल्दी वेट गेन हो सकता है. (Problem of Thinness)
किशमिश

वजन बढ़ाने के लिए आप अपनी नाइट डाइट में किशमिश शामिल कर सकते हैं. इसके लिए आप 10 ग्राम किशमिश लें. इसे दूध में भिगोकर रख दें. इस दूध को रात में सोने से पहले उबालकर पी लें. इससे आपको अच्छी मात्रा में कैलोरी, प्रोटीन और हेल्दी फैट मिलता है. इससे आपको वजन बढ़ाने में मदद मिल सकती है. (Problem of Thinness)
खजूर

रात में सोने से पहले इसका सेवन करना सबसे अच्छा माना जाता है. इसके लिए सुबह उठने के समय भी छुहारा और दूध का सेवन भी किया जा सकता है. दो या तीन खजूर को दूध में धीमी आंच पर चार से पांच मिनट तक उबालें. सोने से पहले इन खजूरों और गुनगुने दूध का सेवन करें. (Problem of Thinness)
बींस

बीन्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में बीन्स शामिल कर सकते हैं. बीन्स में बहुत सारे विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, तो इसलिए यह वजन बढ़ाने में मदद करते हैं. रात को बीन्स खाने से हेल्दी वेट गेन करने में मदद मिलती है. (Problem of Thinness)
टोफू
टोफू वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है. अगर आप अपना वजन बढ़ाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में टोफू शामिल कर सकते हैं. रात को रोजाना टोफू खाने से आपका वजन बढ़ सकता है. इसलिए अगर आपका शरीर कमजोर है, तो टोफू को अपनी डाइट का हिस्सा बना लें. इसमें कैलोरी, हेल्दी फैट होता है इसलिए यह वजन बढ़ाने में मदद कर सकता है. (Problem of Thinness)
घी

पुराने जमाने में लोग घी खाकर अपने शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाते थे. अगर आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो यह सबसे पुराना तरीका है अपना सकते हैं. आप खाने में घी और चीनी खा सकते हैं. इसमें कैलोरी और फैट काफी मात्रा में पाया जाता है, जिससे वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. (Problem of Thinness)
केला

रोजाना केला खाने से वजन बढ़ाने में मदद मिलती है. मोटा होने के लिए आपको पूरे दिन में करीब 3-4 केले जरूर खाने चाहिए. आप नाश्ते में बनाना शेक पी सकते हैं. वजन बढ़ाने के लिए दूध या 1 दही के साथ केला का सेवन करें. इससे तेजी से वजन बढ़ता है. केला पौष्टिक तत्वों से भरपूर है, जो आपको दिन भर एनर्जेटिक रखता है. (Problem of Thinness)
Sandeep Kumar
