Winter Car Tips : आप भी धुंध व घने कोहरे में करते है कार ड्राइव! तो जान लीजिये इन खास फीचर्स के बार, नहीं होगी कोई परेशानी...

Winter Car Tips: You too drive a car in fog and mist! So know about these special features, there will be no problem... Winter Car Tips : आप भी धुंध व घने कोहरे में करते है कार ड्राइव! तो जान लीजिये इन खास फीचर्स के बार, नहीं होगी कोई परेशानी...

Winter Car Tips : आप भी धुंध व घने कोहरे में करते है कार ड्राइव! तो जान लीजिये इन खास फीचर्स के बार, नहीं होगी कोई परेशानी...
Winter Car Tips : आप भी धुंध व घने कोहरे में करते है कार ड्राइव! तो जान लीजिये इन खास फीचर्स के बार, नहीं होगी कोई परेशानी...

Winter Car Tips :

 

नया भारत डेस्क : सर्दियों में धुंध व घने कोहरे के बीच वाहन चलाने से वैसे तो हर कोई बचना चाहता है, लेकिन वाहन चलाना और गंतव्य तक पहुंचना मजबूरी भी है. घने कोहरे में सफर करना मुश्किल होने के साथ काफी जोखिम भरा भी है. कोहरे में वाहन चलाते समय होने वाली दुश्वारियों को खत्म तो नहीं किया जा सकता, लेकिन सावधानी से सफर को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है. (Winter Car Tips)

वाहन चालक कोहरे के दौरान सतर्कता बरतें तो स्वयं सुरक्षित सफर करने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं. कोहरे में इन फिचर्स का इस्तेमाल करेंगे तो ड्राइविंग आसान होने के साथ साथ दुर्घटनाओं से काफी हद तक बचा जा सकता है. (Winter Car Tips)

हीटिड साइड मिरर- सर्दियों में साइड मिरर पर बार बार फॉग के जम जाने से, पीछे से आने वाली गाड़ियों को देखना मुश्किल हो जाता है. जोकि बड़े नुकसान की वजह भी बन सकता है. ऐसे में हीटिड साइड मिरर बड़े काम आता है. इसका यूज जरूर करना चाहिए. (Winter Car Tips)

विंडशील्ड वाइपर- सर्दियों में ड्राइविंग के समय कोहरे का होना आम बात है, लेकिन इसके चलते शीशे पर बार-बार नमी जमने से दिखने में परेशानी होने लगती है. ऐसे में वाइपर को समय समय पर यूज करते रहें. (Winter Car Tips)

हीटिड विंडशील्ड- अगर आपकी कार में हीटिड विंडशील्ड है, तब आपकी ड्राइविंग काफी आसान हो जाएगी. चाहे आप फॉग पड़ने वाले इलाके में रहते हों या बर्फ पड़ने वाले में. जरुरत पड़ने पर इस फीचर को यूज करते रहें. (Winter Car Tips)

रिमोट स्टार्ट- ये ऐसा फीचर है, जो आपके कार में बैठने से पहले ही न केवल कार के इंजन को, बल्कि केबिन को भी गर्म कर देगा. ताकि आपको गाड़ी में बैठने के बाद, जब तक केबिन गर्म नहीं होता, सिकुड़ने से बचा लेता है. साथ ही कार के शीशे भी क्लियर हो जाते हैं. (Winter Car Tips)

हीटिड सीट- ठीक वैसे ही जैसे गर्मियों में धूप में पार्क कार में बैठते ही उच्छल पड़ते हैं. सर्दियों में सीट के ठंडी हो जाने से इस पर बैठते ही झटका सा लगता है. इससे राहत देने के लिए हीटिड सीट अच्छा ऑप्शन है, साथ ही केबिन को गर्म रखने में भी मदद करता है. खासकर तब जब आप जल्दी में हों. (Winter Car Tips)