Acne Pits : मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़ गये है जिद्दी निशान और दाग धब्बे, जाने इसे साफ करने के तरीके...

Acne Pits: After acne, stubborn marks and spots have appeared on the face, know the ways to clean them... Acne Pits : मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़ गये है जिद्दी निशान और दाग धब्बे, जाने इसे साफ करने के तरीके...

Acne Pits : मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़ गये है जिद्दी निशान और दाग धब्बे, जाने इसे साफ करने के तरीके...
Acne Pits : मुंहासों के बाद चेहरे पर पड़ गये है जिद्दी निशान और दाग धब्बे, जाने इसे साफ करने के तरीके...

Acne Pits :

 

नया भारत डेस्क : चेहरे पर मुंहासे, एक्ने, स्कार्स होना काफी कॉमन प्रॉब्लम है. खासतौर पर ये समस्या टीनएज उम्र से लेकर यंगस्टर्स को ज्यादा होती है, जो कुछ नुस्खों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से कुछ वक्त के बाद खत्म हो जाती है, लेकिन इसके बाद कई लोगों के चेहरे पर निशान या गड्ढे बन जाते हैं मुहासों के निशानों से छुटकारा पाना तो आसान होता है, लेकिन त्वचा पर बनने वाले गड्ढे जिसे बॉक्सकार स्कार्स कहा जाता है, इससे स्किन का टेक्स्चर बिगड़ जाता है. (Acne Pits)

बॉक्सकार स्कार्स ज्यादातर चिकन पॉक्स के बाद आते हैं, लेकिन कुछ लोगों को मुंहासों की वजह से भी बॉक्सकार स्कार्स हो जाते हैं. भले ही ये निशान (स्किन में बने गड्ढे) खतरनाक नहीं होते, लेकिन ये देखने में काफी खराब लगते हैं. जानते हैं कि क्या होती है इसकी वजह और कैसे पाया जा सकता है इससे छुटकारा. (Acne Pits)

क्यों हो जाते हैं बॉक्सकार स्कार्स

मुहांसों की प्रॉब्लम तो ज्यादातर लोग फेस करते हैं, लेकिन बॉक्सकार स्कार्स कुछ ही लोगों के चेहरे पर बनते हैं. दरअसल पिंपल्स के अंदर कई बार हार्ड सिस्ट (मवाद की गांठ) जैसे बन जाती है और जब ये मुंहासे सही होते हैं तो उस जगह की त्वचा के टिश्यू डैमेज हो जाते हैं, जिसकी वजह से खोया हुआ कोलेजन (त्वचा को हेल्दी बनाए रखने वाला प्रोटीन) वापस नहीं आ पाता और उस जगह डेंट या गड्ढा बन जाता है. (Acne Pits)

बॉक्सकार स्कार्स ठीक करने के लिए क्या कोई प्रोडक्ट है?

पिंपल्स के बाद होने वाले बॉक्सकार स्कार को ठीक करना काफी चैलेंजिंग होता है. क्योंकि पिगमेंटेंड एरिया की त्वचा पर डेंट काफी बड़ा हो जाता है. ये निशान किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स या फिर देसी नुस्खे से नहीं जा सकते हैं, बल्कि इसको सही करने के लिए डॉक्टर्स की सलाह से पूरा ट्रीटमेंट लेने की जरूरत होती है. (Acne Pits)

बॉक्सकार स्कार्स के लिए क्या है ट्रीटमेंट

चेहरे पर बने बॉक्सकार स्कार्स के ट्रीटमेंट की बात करें तो इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह से माइक्रोडर्माब्रेशन फेशियल करवा सकते हैं. इस फेशियल को साधारण की तुलना में कुछ मशीनों से किया जाता है, जो त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है. इस फेशियल के जरिए आप काफी हद तक बाक्सकार स्कार्स से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन यह सिर्फ उन डेंट्स पर काम करता है जो ज्यादा गहरे नहीं होते हैं. इसके अलावा भी कुछ ट्रीटमेंट्स होते हैं, जिसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. (Acne Pits)