PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना अपडेट! अगर खाते में नहीं आए 2 हजार रुपये, तो तुरंत मिलाएं ये नंबर, मिलेगी मदद...

PM Kisan Yojana : PM Kisan Yojana Update! If 2 thousand rupees did not come in the account, then immediately add this number, you will get help... PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना अपडेट! अगर खाते में नहीं आए 2 हजार रुपये, तो तुरंत मिलाएं ये नंबर, मिलेगी मदद...

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना अपडेट! अगर खाते में नहीं आए 2 हजार रुपये, तो तुरंत मिलाएं ये नंबर, मिलेगी मदद...
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना अपडेट! अगर खाते में नहीं आए 2 हजार रुपये, तो तुरंत मिलाएं ये नंबर, मिलेगी मदद...

PM Kisan Yojana 12th installment :

 

नया भारत डेस्क : अगर की किसान केंद्र सरकार की पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojaan ) के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। पीएम मोदी ने पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाले पीएम किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर दी है। इसके साथ ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 16 हजार करोड़ की राशि ट्रांसफर हो गयी है। दीवाली से पहले पीएम किसान योजना की राशि मिलने से किसानों को काफी राहत मिली है। अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, और आपके बैंक खाते में अभी पैसे नहीं आए हैं, तो ऐसे में आपको परेशान नहीं होना है। दरअसल, आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अभी लाभार्थियों के खाते में धीरे-धीरे करके भी पैसे आ रहे हैं। ऐसे में आप थोड़ा इंतजार भी कर सकते हैं।  (PM Kisan Yojana)

अब तक इस याेजना में किसानों को कितना मिला पैसा :

यह योजना 2019 में शुरू की गई थी। अब तक पीएम-किसान के तहत योग्य किसान परिवारों को 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी जा चुकी है। इसमें से 1.6 लाख करोड़ रुपए कोविड महामारी के दौरान किसानों के खातों में हस्तांतरित किए गए थे और आज पीएम मोदी ने इस योजना की 12वीं किस्त के साथ लाभार्थियों को अब तक कुल राशि 2.16 लाख करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि हस्तांतरित की जा चुकी है।  (PM Kisan Yojana)

कॉल और ईमेल करके ले मदद :

अगर आपको अब तक 12वीं किस्त का लाभ नही मिला है, तो ऐसे में आप पीएम किसान योजना के टोल फ्री नंबर 18001155266 पर कॉल कर सकते हैं। यहां से आपको उचित मदद मिल सकती है। इसके अलावे किस्त न आने पर या किसी तरह की मदद के लिए आप आधिकारिक ईमेल आईडी [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं।  (PM Kisan Yojana)

किसान अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैं…#PMKisan pic.twitter.com/irz02Jk8pV

— Narendra Singh Tomar (@nstomar) October 17, 2022

योजना के लाभार्थियों की संख्या हुई कम :

अबकी बार पिछली किस्त की तुलना में लाभार्थियों की संख्या कम हो गई है। इसके पीछे कारण ये हैं कि इस बार कई किसानों की ई-केवाईसी अब तक नहीं हुई थी और दूसरा इस योजना के तहत वेरीफिकेशन का काम भी जारी था जिसमें कई किसान अपात्र पाए गए थे जिन्हें योजना से बाहर कर दिया गया है। इससे इस बार पात्र लाभार्थी की संख्या में कमी आई है।  (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में ऐसे चेक करें अपना नाम :

यदि आप ये देखना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसा 12वीं किस्त का पैसा आएगा या नहीं तो आपको इसके लिए पहले पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची देखनी होगी। यदि आपका नाम इसमें है तो आपके खाते में पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का पैसा जरूर आएगा। लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके को फोलो करना होगा, जाे इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.
  • यहां होम पेज पर राइट साइड में ‘Farmers Corner’ सेक्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में ‘Beneficiary Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
  • डिटेल भरने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा. 
  • इस तरह आप पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं.  (PM Kisan Yojana)

पीएम किसान योजना में कब-कब मिलती है किस्तें :

पीएम किसान योजना के तहत किसान सम्मान निधि की राशि साल में तीन बार दी जाती है। इसके तहत किसानों को 2–2 हजार रुपए दिए जाते हैं इस तरह साल भर में 6 हजार रुपए किसानों को इस योजना से मिलते हैं। इस योजना के तहत इसकी पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच दी जाती है। इसके बाद दूसरी 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच खाते में आती है। वहीं, किसानों को तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच मिलती है। इस बार दीवाली होने के कारण सरकार ने इससे पहले ही किस्त जारी करके किसानों को दीवाली पर तोहफा दिया है।  (PM Kisan Yojana)

नए किसान ऐसे जुड़े पीएम किसान योजना से :

यदि आप नए किसान है और आपको अभी तक इस योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिला है तो आप इससे आसानी से जुड़ सकते हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करके इस योजना में शामिल हो सकते हैं लेकिन शर्तें है कि आप इस योजना की पात्रता रखते हो। यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इससे जुड़कर हर साल 6 हजार रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इस प्रकार से है :

  • सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर  ‘फार्मर कॉर्नर’ पर क्लिक करना है.
  • अब ‘New Farmer Registration’ टैब पर क्लिक करें.
  • यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.
  • फिर कैप्चा कोड भरकर अपने राज्य को चुनें.
  • इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा, जहां आपको पूछी गई जानकारी सही-सही दर्ज करनी होंगी.
  • यहां आपको अपने बैंक खाते और खेत से जुड़ी जानकारी देनी होगी.
  • पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद अब सबमिट पर क्लिक कर दें। इस तरह पीएम किसान योजना के तहत आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
  • यदि किसान स्वयं इस योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. (PM Kisan Yojana)