Minister Piyush Goyal : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया बड़ा ऐलान ! सुन कर झूम जाएंगे कारोबारी ओएनडीसी का देशभर में होगा विस्तार...जानिए कैसे होगा छोटे कारोबारियों को फायदा...
Minister Piyush Goyal: Union Minister Piyush Goyal made a big announcement! The businessmen will be shocked to hear that ONDC will expand across the country... know how small businessmen will benefit... Minister Piyush Goyal : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया बड़ा ऐलान ! सुन कर झूम जाएंगे कारोबारी ओएनडीसी का देशभर में होगा विस्तार...जानिए कैसे होगा छोटे कारोबारियों को फायदा...




Minister Piyush Goyal on ONDC :
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स यानी ओएनडीसी (ONDC) का पायलट चरण सफल रहने के बाद अब धीरे-धीरे इसका और अन्य शहरों तक भी विस्तार किया जाएगा. इस समय ओएनडीसी का 5 शहरों में टेस्ट का चरण चल रहा है और अब तक यह सफल रहा है. इस योजना का विस्तार अन्य शहरों तक करने के सवाल पर पियूष गोयल ने हामी भरी.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘ओएनडीसी का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा. इस तरह हम पता लगाएंगे कि इसका उपयोग करना कितना आसान है, डेटा एकत्रित करने के लिए हमें किस तरह की क्षमता की जरूरत है और पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन किस तरह करना है. इस दिशा में काम अभी चल ही रहा है.’’ (Minister Piyush Goyal)
5 शहरों में चला रहा ओएनडीसी का पायलट चरण :
ओएनडीसी को अप्रैल में 5 शहरों जिनमें दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, भोपाल, शिलॉन्ग और कोयंबटूर शामिल हैं , यहां शुरू किया गया था. पियूष गोयल ने कहा, ‘ओएनडीसी डिजिटल कॉमर्स दुनिया का प्रजांतत्रीकरण करना है. टेक्नोलॉजी को भारत के सुदूर कोनों तक पहुंचाने के लिए यह कई स्टार्टअप को जन्म दे सकता है.’ (Minister Piyush Goyal)
क्या है ओएनडीसी?
ओएनडीसी क्या है. केंद्र सरकार ने एक नई तरह के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जो यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी (DPIIT) की एक पहल है. अप्रैल में देश के 5 शहरों में ओएनडीसी का पायलट चरण शुरू किया गया था, जो अब तक सफल रहा है. दरअसल, ओएनडीसी एक यूपीआई-प्रकार का प्रोटोकॉल है और इसका मुख्य उद्देश्य तेजी से बढ़ते ई-कॉमर्स क्षेत्र को दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुंचाना है. (Minister Piyush Goyal)