एसीसी सीमेंट प्लांट के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोहर्सी में आज होनी थी जनसुनवाई मस्तुरी विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया ऐसा विरोध कि जनसुनवाई की निकल गई हवा विरोध को देख अफसर हुए नौ दो ग्यारह पढ़े पुरी ख़बर

एसीसी सीमेंट प्लांट के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोहर्सी में आज होनी थी जनसुनवाई मस्तुरी विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया ऐसा विरोध कि जनसुनवाई की निकल गई हवा विरोध को देख अफसर हुए नौ दो ग्यारह पढ़े पुरी ख़बर
एसीसी सीमेंट प्लांट के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोहर्सी में आज होनी थी जनसुनवाई मस्तुरी विधानसभा युवा कांग्रेस ने किया ऐसा विरोध कि जनसुनवाई की निकल गई हवा विरोध को देख अफसर हुए नौ दो ग्यारह पढ़े पुरी ख़बर

मस्तुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत लोहर्सी में ACC सीमेंट प्लांट शुरू करने के लिए आयोजित कि गई जनसुनवाई में गुरुवार को दोपहर जमकर बवाल मच गया। जनसुनवाई का विरोध करते हुए स्थानीय ग्रामीण अपनी बातें रख रहे थे। तभी अचानक सैकड़ो गाड़ियों में सवार हजारों मस्तुरी विधानसभा के युवा कांग्रेसी पहुंचे और जमकर इसका विरोध करने लगे इस दौरान युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगते रहें अडानी अंबानी वापस जाओ के नारे भी जमकर लगे। विवाद और तोड़फोड़ होते देखकर मंच पर मौजूद अफसर कुर्सी छोड़कर भाग गए। 


मस्तुरी जनपद के पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह टांगर, गोड़ाडीह, लोहर्सी सहित आसपास के आधा दर्जन गांव की जमीन को अधिग्रहित कर यहां ACC सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने की योजना है। फैक्ट्री लगाने के लिए पर्यावरण प्रदूषण विभाग से अनुमति मिलना बाकी है। इसके लिए ही गुरुवार को लोहर्सी स्कूल प्रांगण में जनसुनवाई होनी थी।
यह सुबह 11 बजे से शुरू होनी थी। युवा कांग्रेस मस्तुरी के नेताओ ने ऐसा विरोध किया की जनसूनवाई शुरु ही नही हो पाई

आपको बताते चले कि ग्रामीण पहले से विरोध करते आ रहें है। आज मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के हजारों लोग मौके पर पहुंचकर इस प्रोजेक्ट का खुल कर विरोध प्रदर्शन किया।