संभाग की टैनिस बॉल क्रिकेट अंडर 19 टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन धंनगवा मस्तुरी से गौरव सुरेंद्र डहरिया ने किया क्षेत्र का नाम रोशन जायेंगे दुर्ग दिखाने अपना टैलेंट घर परिवार में खुशी की लहर पढे पुरी खबर

संभाग की टैनिस बॉल क्रिकेट अंडर 19 टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन धंनगवा मस्तुरी से गौरव सुरेंद्र डहरिया ने किया क्षेत्र का नाम रोशन जायेंगे दुर्ग दिखाने अपना टैलेंट घर परिवार में खुशी की लहर पढे पुरी खबर
संभाग की टैनिस बॉल क्रिकेट अंडर 19 टीम में जिले के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन धंनगवा मस्तुरी से गौरव सुरेंद्र डहरिया ने किया क्षेत्र का नाम रोशन जायेंगे दुर्ग दिखाने अपना टैलेंट घर परिवार में खुशी की लहर पढे पुरी खबर

मस्तुरी//दुर्ग के धमधा में होने वाले 22वी राज्यस्तरीय शालेय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के तीन खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवा लिया है और उनका चयन संभाग की अंडर 19 टीम में हुआ है इसमें सभी संभाग की टीमें हिस्सा लेंगी यह प्रतियोगिता 31अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दुर्ग जिले के धमधा स्थित स्टेडियम में खेला जाएगा वैसे तो जिले से तीन खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए चयन करताओ को मजबूर कर दिया अपना नाम लिखने के लिए पर खुशी की बात ये है की इनमे से एक लड़का गौरव डहरिया पिता सुरेंद्र डहरिया निवासी धनगवा मस्तुरी का है जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मल्हार में कक्षा 12वी में अध्यनरत है अब होनहार खिलाड़ी ना सिर्फ़ स्कूल परिवार का बल्कि क्षेत्र का नाम रोशन करने दुर्ग जा रहा है हमारी नयाभारत.लाइव की टीम ने इनके पिता सुरेंद्र डहरिया से खास बात चीत की उन्होंने बहुत ही खुशी के साथ बताया कि वो और उनका परिवार बहुत ही उत्साहित और गौरान्वित महसूस कर रहें है अपने बच्चे की इस चयन उपलब्धि पर वो चाहते है की उनका बच्चा क्रिकेट में और आगे जाए और बड़े मंच पर क्षेत्र का नाम रोशन करे इतना ही नहीं उनका पूरा परिवार बच्चे के चयन पर बहुत उत्साहित है और घर परिवार में मीठा खिलाने का सिलसिला अभी तक नही थमा है