पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में कोचिया जो कुछ महीने पहले अवैध रूप से शराब बेचने के लिए गया था जेल फिर हुआ एक्टिव जमकर बेच रहा अवैध शराब क्षेत्र के युवाओ को लगा रहा नशे की लत पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में कोचिया जो कुछ महीने पहले अवैध रूप से शराब बेचने के लिए गया था जेल फिर हुआ एक्टिव जमकर बेच रहा अवैध शराब क्षेत्र के युवाओ को लगा रहा नशे की लत पढ़े पूरी खबर
पचपेड़ी थाना क्षेत्र के भिलौनी गांव में कोचिया जो कुछ महीने पहले अवैध रूप से शराब बेचने के लिए गया था जेल फिर हुआ एक्टिव जमकर बेच रहा अवैध शराब क्षेत्र के युवाओ को लगा रहा नशे की लत पढ़े पूरी खबर

पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलौनी में जमकर बिक रहा अवैध महुआ शराब ग्रामीण बताते हैं कि शाम होते ही एक ब्यक्ति जो कुछ दिनों पहले ही हवालात की हवा खा कर आया है वह कुछ लोगो को रोजी में अवैध रूप से महुआ की शराब विक्रय करवा रहा है ऐसा नहीं है की ये ब्यक्ति दिन भर शराब नहीं बेचता पर दिन में ग्रामीण खेती के काम में ब्यस्त होते है इसलिए ये कोचिया ज्यादा सक्रीय नहीं होता पर साम होते ही यह धंधे में जोरो से लग जाता है और इसके इस हरकत की वजह से पुरे गांव के युवा जिनको पढ़ने लिखने की लत होनी चाहिए जिन्हे पढाई लिखाई में ब्यस्त रहना चाहिए वो शराब की लत लगा रहे है आपको बताते चले की ये ब्यक्ति कुछ दिनों पहले ही अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ाया था जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही हुई थी और जेल काट कर आया है पर कुछ दिन शांत रहने के बाद फिर से गोरख धंधा में उतर आया है और युवाओ की जिंदगी को पटरी से उतारने में लगा हुआ है सूत्र बताते है की इनके हौसले इतने बुलंद है की ये कोचिये ड्राई डे में भी पुलिस की आंख में धूल झोक कर  शराब बेच रहे थे