सरप्राइज़ फोन कॉल VIDEO: PM मोदी ने Hockey खिलाड़ियों को किया कॉल.... ‘पूरा देश नाच रहा है, गजब का काम किया’.. ओलिंपिक मेडल जीतने पर खिलाड़ियों को यूं दी बधाई.... देखें VIDEO क्या हुई बात.....




डेस्क। तोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी को हराकर इतिहास रच दिया। 41 साल के सूखे को खत्म करते हुए टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपनेनाम किया। टीम की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी। उन्होंने टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच से फोनपर बात की और सबकी पीठ थपथपाई। पूरा देश भारत देश भारत की इस जीत का जश्न मना रहा है और इसी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरी हॉकी टीम को बधाई दी है।
बधाई देने के लिए पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह से बात की। पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में कैप्टन से कहा, "आपको बहुत बहुत बधाई, आपने बहुत गजब काम किया है। पूरा देश नाच रहा है।" पीएम मोदी ने अपनी बातचीत में मनप्रीत से कहा कि आपने इतिहास रच दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मनप्रीत की आवाज उस दिन (जब भारत बेल्जियम) मैच हार गया था) की तुलना में तेज और साफ है।
मोदी ने कप्तान मनप्रीत सिंह और कोच ग्राहम रीड से बात की और उल्लेखनीय उपलब्धि पर टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने असिस्टेंट कोच पीयूष दुबे से भी बात की. फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मनप्रीत से कहा कि पूरी टीम ने इतिहास रचा है। पीएम मोदी से बात करने के बाद मनप्रीत ने पूरे समय हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया। पीएम मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए कहा, 'टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है। हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।'
भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल बाद ओलंपिक में कोई पदक जीता है। भारत ने पुरुष हॉकी में 4 दशक का सूखा खत्म करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी। सिमरनजीत सिंह ने 2 गोल दागे। टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत भले रही हो लेकिन फिर उसने लगातार गोल दागकर वापसी की। लेकिन इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया। लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए महज 2 मिनट में मैच को 5-4 की बढ़त पर ला दिया।
देखें वीडियो