खली ने थप्पड़ मारकर जमीन पर गिराया VIDEO: द ग्रेट खली के सामने शख्स ले रहा था सेल्फी.... रेसलर ने थप्पड़ मार जमीन पर गिराया.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

खली ने थप्पड़ मारकर जमीन पर गिराया VIDEO: द ग्रेट खली के सामने शख्स ले रहा था सेल्फी.... रेसलर ने थप्पड़ मार जमीन पर गिराया.... फिर जो हुआ.... देखें VIDEO......

 

डेस्क। द ग्रेट खली तभी फनी अंदाज में नजर आते हैं तो कभी गुस्से में दिखाई पड़ते हैं। अब फिर से उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स उनके गुस्से का शिकार होता दिख रहा है। वीडियो दिखा रहा है कि द ग्रेट खली शख्स को थप्पड़ मारकर जमीन पर गिरा देते हैं। वो शख्स फिर भागकर वहां से चला जाता है। द ग्रेट खली ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खली जिम में वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी एक शख्स उनके सामने सेल्फी लेने लगता है। शख्स को देख खली गुस्से में आ जाते हैं और उसे थप्पड़ लगा देते हैं। 

द ग्रेट खली का यह वीडियो जब से सामने आया है तब से खूब वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। द ग्रेट खली के लिए यह पहला मौका नहीं है जब उनके वीडियो को इस तरह का रिस्पॉन्स मिला हो। इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। खली को 2।6 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। बता दें कि खली का असली नाम दिलीप सिंह राणा है। द ग्रेट खली अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में तो दिखाई नहीं देते, लेकिन वो सोशल मीडिया पर पहले की अपेक्षा ज्यादा एक्टिव हैं।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें